चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के एक ब्लॉकबस्टर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रनों से हरा दिया. 23 अप्रैल (रविवार) को ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में सीएसके ने कोलकाता को जीत के लिए 236 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए मेजबान टीम आठ विकेट पर 186 रन ही बना सकी. चेन्नई की जीत में अजिंक्य रहाणे का अहम रोल रहा जिन्होंने नाबाद 71 रनों की पारी खेली.
चेन्नई सुपर किंग्स की यह सात मैचों में यह पांचवीं जीत रही और वह अंकतालिका में पहले स्थान पर आ गई है. राजस्थान रॉयल्स दूसरे और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम तीसरे नंबर पर फिसल गई है. कोलकाता नाइट राइडर्स की यह पांचवीं हार रही और वह आठवें नंबर पर है.
A convincing 4️⃣9️⃣-run win for @ChennaiIPL in Kolkata 🙌🏻
— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2023
They move to the 🔝 of the Points Table 😎
Scorecard ▶️ https://t.co/j56FWB88GA #TATAIPL | #KKRvCSK pic.twitter.com/u7LJLGwKyC
बड़े टागेट का पीछा करते हुए कोलकाता की शुरुआत काफी खराब रही और उसने 1 रनों के स्कोर तक ही दो विकेट खो दिए थे. पहले सुनील नरेन (0) को आकाश सिंह ने बोल्ड कर दिया. फिर दूसरे ओपनर एन. जगदीशन (1) को तुषार देशपांडे ने रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट करा दिया. इम्पैक्ट प्लेयर वेंकटेश अय्यर (20) का भी प्रदर्शन निराशाजनक रहा और उन्हें मोईन अली ने एलबीडब्ल्यू कर दिया.
रिंकू और जेसन रॉय ने लगाया अर्धशतक
इसके बाद कप्तान नीतीश राणा ने अपना विकेट गंवा दिया जिसके चलते कोलकाता मुश्किल में आ गई. नीतीश राणा को रवींद्र जडेजा ने ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच आउट कराया. 70 रनों पर चार विकेट गिरने के बाद जेसन रॉय और ने रिंकू के सिंह के साथ मिलकर 65 रनों की पार्टनरशिप की. रॉय ने धमाकेदार बैटिंग करते हुए सिर्फ 26 गेंदों पर ही 61 रन बना डाले, जिसमें पांच छक्के और इतने ही चौके शामिल थे. रॉय को स्पिन गेंदबाज महीष तीक्ष्णा ने बोल्ड किया.
पांच विकेट गिरने के बाद कोलतकाता नाइट राइडर्स की टीम मैच में काफी पिछड़ गई. आंद्रे रसेल भी आउट हो गए जिसके चलते टारगेट तक पहुंचना सीएसके के लिए मुश्किल हो चुका है. रिंकू सिंह ने जरूर चार छक्के और तीन चौके उड़ाते हुए 33 गेंदों पर नाबाद 53 रनों की पारी खेलकर जीत के अंतर को कम करने की कोशिश की. सीएसके की ओर से तुषार देशपांडे और महीष तीक्ष्णा ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया.
कोलकाता नाइट राइडर्स के ऐसे गिरे विकेट्स: (186/8)
पहला विकेट- सुनील नरेन 0 रन (1/1)
दूसरा विकेट- एन. जगदीशन 1 रन (1/2)
तीसरा विकेट- वेंकटेश अय्यर 20 रन (46/3)
चौथा विकेट- नीतीश राणा 27 रन (70/4)
पांचवां विकेट- जेसन रॉय 61 रन (135/5)
छठा विकेट- आंद्रे रसेल 9 रन (162/6)
सातवां विकेट- डेविड विजे 1 रन (171/7)
आठवां विकेट- उमेश यादव 4 रन (180/8)

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत काफी धमाकेदार रही. फॉर्म में चल रहे ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे ने पहले विकेट के लिए 45 गेंदों पर 73 रनों की साझेदारी कर डाली. सुयश शर्मा ने ऋतुराज गायकवाड़ को बोल्ड करके कोलकाता को पहली कामयाबी दिलाई. ऋतुराज ने 20 गेंदों पर 35 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के और दो चौके शामिल थे. ऋतुराज के आउट होने के बाद कॉन्वे ने आईपीएल के इस सीजन में अपनी लगातार चौथी फिफ्टी पूरी की. कॉन्वे ने 40 गेंदों पर 56 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे.
रहाणे-दुबे ने की धांसू बल्लेबाजी
इसके बाद शिवम दुबे और अजिंक्य रहाणे ने चौके-छक्कों की बारिश कर दी. दोनों ने मिलकर सिर्फ 32 गेंदों पर ही 85 रनों की पार्टनरशिप कर डाली. इस दौरान रहाणे ने 24 और शिवम दुबे ने महज 20 गेंदों पर ही अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. शिवम दुबे तो फिफ्टी बनाकर आउट हो गए, लेकिन रहाणे की तूफानी बैटिंग अंत तक जारी रही. इसके चलते सीएसके की टीम ने 20 ओवरों में चार विकेट पर 235 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया.
शिवम दुबे ने पांच छ्क्के और दो चौके की मदद से 21 गेंदों पर 50 रन बनाए. वहीं अजिक्य रहाणे ने सिर्फ 29 गेंदों पर ही नाबाद 71 रन बना डाले. रहाणे ने अपनी तूफानी पारी में छह चौके और पांच छक्के लगाए. रवींद्र जडेजा ने भी सिर्फ 8 गेंदों का सामना करते हुए 18 रनों की तूफानी पारी खेली. कोलकाता की ओर से कुलवंत खेजरोलिया ने दो विकेट लिए.
चेन्नई सुपर किंग्स के ऐसे गिरे विकेट्स: (235/4)
पहला विकेट- ऋतुराज गायकवाड़ 35 रन (73/1)
दूसरा विकेट- डेवोन कॉन्वे 56 रन (109/2)
तीसरा विकेट- शिवम दुबे 50 रन (194/3)
चौथा विकेट- रवींद्र जडेजा 18 रन (232/4)