
क्या आईपीएल (IPL 2023) में जिन फ्रेंचाइजी ने नए कप्तान (New Captain in IPL 2023) पर दांव लगाया है, वह फिट नहीं बैठ रहा है? अब तक के आंकड़े देखे जाएं तो हालात तो यही बयां कर रहे हैं. डेविड वॉर्नर, एडेन मार्करम, नीतीश राणा, शिखर धवन... ये IPL में क्रमश: दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स के कप्तान हैं.
इन सभी में एक बात कॉमन है कि ये IPL में पहली बार नियमित कप्तानों की भूमिका में हैं, केवल वॉर्नर को छोड़कर. वॉर्नर इससे पहले 2016 में सनराइर्ज हैदराबाद को चैम्पियन बना चुके हैं, पर इस बार उनकी कप्तानी में दिल्ली फिसड्डी बनी हुई है.

डेविड वॉर्नर, ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाल रहे हैं, पर उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स सुपर फ्लॉप रही है. दिल्ली ने अब तक पांच मैच खेले हैं और पांचों में उन्हें शिकस्त मिली है. जिस दिल्ली कैपिटल्स के 'डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट' सौरव गांगुली और हेड कोच रिकी पोटिंग हैं. उसकी ऐसी हालत देखने को मिलेगी... किसी ने उम्मीद नहीं की थी. हालांकि डेविड वॉर्नर के बल्ले से रन जरूर निकले हैं. उन्होंने इन पांच मैचों में 228 रन बनाए हैं. पर, दिल्ली कैपिटल्स प्वाइंट टेबल में फिसड्डी बनी हुई है.
IPL: 'कॉपीकैट' बनना पड़ा भारी, इस बल्लेबाज की उड़ी गिल्लियां, VIDEO

अब बात कर लेते हैं सनराइजर्स हैदराबाद की. इस सीजन में उनकी कमान एडेन मार्करम संभाल रहे हैं. राजस्थान के खिलाफ पहले लीग मैच में कप्तानी भुवनेश्वर कुमार ने संभाली थी, उस मैच में राजस्थान ने हैदराबाद को 72 रनों से रौंद दिया था. लेकिन, फिर बाकी के मैचों में मार्करम ने कप्तानी का मोर्चा संभाला था. हैदराबाद ने अब तक 5 मैच खेले हैं, इनमें 2 में जीत और तीन में हार मिली है.
गोविंदा की भांजी ने IPL में लूटी महफिल... दामाद ने मैदान पर मचाई तबाही
केकेआर की कप्तानी श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में नीतीश राणा संभाल रहे हैं. आईपीएल में नीतीश की कप्तानी में केकेआर को पांच मैचों में से 2 में जीत मिली है. नीतीश राणा ने 5 मैचों में 150 रन बनाए हैं. कोलकाता की टीम अभी भले ही प्वाइंट टेबल में सातवें नंबर पर है. पर वह आने वाले मैचों में गणित बदल सकती है.
पंजाब किंग्स के प्रबंधन ने इस बार मयंक अग्रवाल की जगह कप्तानी वेटरन शिखर धवन को दी. मयंक अब SRH के पाले में हैं. बहरहाल, शिखर अब तक चार मैचों में बतौर कप्तान खेले हैं. उन्होंने इन चार मैचों में 233 रन बनाए हैं. शिखर के नेतृत्व में पंजाब की टीम ने लगातार दो मैच जीते. फिर लगातार दो मैच हारे. वहीं पिछला मैच पंजाब की टीम आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम कुरेन के नेतृत्व में खेली. इस मैच में पंजाब ने दो विकेट से जीत दर्ज की.