scorecardresearch
 

IPL 2023 RR vs GT Playing 11: हार्दिक पंड्या और संजू सैमसन मचाएंगे गदर! क्या होगी राजस्थान-गुजरात की प्लेइंग-11?

IPL 2023 सीजन में आज गुजरात टाइटन्स (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. राजस्थान के पास यह मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने काम मौका है...

Advertisement
X
Hardik Pandya and Sanju Samson. (@IPL)
Hardik Pandya and Sanju Samson. (@IPL)

IPL 2023 RR vs GT Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में आज (5 मई) गुजरात टाइटन्स (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच टक्कर होगी. हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली गुजरात की टीम कम स्कोर वाले अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से पांच रनों से हार गई थी. टीम 12 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष स्थान पर है, जबकि राजस्थान 10 अंक के साथ चौथे स्थान पर काबिज है.

संजू सैमसन की कप्तानी वाले राजस्थान रॉयल्स में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, लेकिन टीम लगातार जीत दर्ज करने में विफल रही है. पिछले छह मैचों में टीम तीन मुकाबलों में जीती है, जबकि तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

गेंदबाजी में जूझ रही है राजस्थान टीम

राजस्थान रॉयल्स के साथ समस्या गेंदबाजी में अधिक है. टीम पिछले मैच में मुंबई के खिलाफ 212 रनों के बड़े स्कोर का बचाव करने में नाकाम रही थी. तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, ऑलराउंडर जेसन होल्डर, स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप सेन ने उस मैच में खूब रन लुटाए थे. उन्हें शुक्रवार को घरेलू मैदान में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

रॉयल्स को इस बात से थोड़ी राहत मिल सकती है कि सत्र की शुरुआत में उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत हासिल की थी. राजस्थान की बल्लेबाजी काफी मजबूत है. पिछले मैच में शतकीय पारी खेलने वाले युवा यशस्वी जायसवाल के अलावा जोस बटलर, संजू सैमसन और शिमरॉन हेटमेयर की तिकड़ी अपने दम पर किसी भी मैच का पासा पलट सकती है.

Advertisement

इस बल्लेबाजी इकाई को हालांकि मोहम्मद शमी और राशिद खान के नेतृत्व वाले गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ सतर्क रहना होगा. राजस्थान की टीम अगर इस मैच को जीतती है तो टीम बेहतर नेट रन रेट (+800) के कारण तालिका में शीर्ष पर पहुंच जाएगी.

गुजरात टीम को बैटिंग में दिखाना होगा दम

दूसरी ओर टाइटंस के बल्लेबाजों को दिल्ली के खिलाफ लचर प्रदर्शन को पीछे छोड़ना होगा. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार लय में चल रहे शुभमन गिल और डेविड मिलर के विफल होने से टीम 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रही.

कप्तान पंड्या ने अर्धशतक लगाकर टीम को आखिर तक मैच में बनाये रखा, लेकिन उनकी और राहुल तेवतिया की तेज तर्रार पारी टीम के लिए काफी साबित नहीं हुई थी. टीम की गेंदबाजी हालांकि काफी मजबूत है जहां मोहम्मद शमी शानदार लय में है. स्पिन विभाग में राशिद और अफगानिस्तान के एक अन्य खिलाड़ी नूर अहमद शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल/कुलदीप यादव (इम्पैक्ट प्लेयर), शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जेसन होल्डर, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और ट्रेंट बोल्ट.

Advertisement

गुजरात टाइटन्स: शुभमन गिल/मोहित शर्मा (इम्पैक्ट प्लेयर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी और जोश लिटिल.

TOPICS:
Advertisement
Advertisement