IPL 2023 GT vs LSG Playing-11: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज ऐसा मैच होने जा रहा है, जो टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक नहीं हुआ है. आज (7 मई) एक अनोखा संयोग बन रहा है. दरअसल, IPL 2023 सीजन में आज डबल हेडर खेला जाएगा. इसका पहला मैच दोपहर 3.30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीमें आमने-सामने होंगी.
इस मैच में अनोखा संयोग ये होगा कि दोनों ही टीमों के कप्तान आपस में सगे भाई हैं. गुजरात की कमान हार्दिक पंड्या के हाथों में है. जबकि लखनऊ टीम की कप्तानी क्रुणाल पंड्या कर रहे हैं. इस तरह आईपीएल इतिहास में यह ऐसा पहला मैच होगा, जिसमें दो सगे भाई बतौर कप्तान आपस में भिड़ने जा रहे हैं.
राहुल के चोटिल होने पर क्रुणाल को मिली कप्तानी
दरअसल, IPL में 2022 सीजन से दो नई टीमों ने एंट्री की थी. यह टीमें गुजरात टाइटन्स (GT) और लखनऊ सुपर जायटंस (LSG) हैं. पहले ही सीजन में हार्दिक पंड्या को गुजरात टीम का कप्तान बनाया गया था. तब तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक ने अपनी कप्तानी में गुजरात को पहले ही सीजन में चैम्पियन बना दिया था.
हार्दिक को गुजरात फ्रेंचाइजी ने 15 करोड़ रुपये में साइन किया था. मगर स्पिन ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या को लखनऊ टीम ने 8.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया था. साथ ही क्रुणाल को टीम का उपकप्तान बनाया गया था. जबकि टीम की कमान केएल राहुल को सौंपी गई थी.
अब गुजरात और लखनऊ का यह IPL 2023 दूसरा सीजन है. इस सीजन के एक मैच में लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. ऐसे में लखनऊ टीम की कप्तानी क्रुणाल के हाथों में आ गई है.

क्रुणाल को अपने 108वें आईपीएल मैच में कप्तानी मिली
इस तरह आईपीएल इतिहास में हार्दिक और क्रुणाल की जोड़ी कप्तानी करने वाली भाइयों की पहली जोड़ी बन गई है. क्रुणाल को अपने 108वें आईपीएल मैच में पहली बार कप्तानी मिली. जबकि हार्दिक को अपने 92वें मैच में ही कप्तानी मिल गई थी. बता दें कि 2022 सीजन से पहले तक हार्दिक और क्रुणाल मुंबई इंडियंस के लिए खेला करते थे. मुंबई से अलग होने के बाद से ही दोनों भाइयों की किस्मत बदल गई.
मैच में गुजरात-लखनऊ की संभावित प्लेइंग-11
गुजरात टाइटन्स: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल/मोहित शर्मा (इम्पैक्ट प्लेयर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद और अल्जारी जोसेफ.
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डिकॉक, काइल मेयर्स, करन शर्मा, आयुष बदोनी/अमित मिश्रा (इम्पैक्ट प्लेयर), मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, मोहसिन खान, आवेश खान और रवि बिश्नोई.