scorecardresearch
 

IPL 2023 GT vs MI Qualifier 2: बारिश से धुला मुंबई-गुजरात क्वालिफायर-2, तो क्या होगा? जानें समीकरण

IPL 2023 GT vs MI: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज (26 मई) को गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच क्वालिफायर-2 मैच होगा. अगर मैच बारिश के कारण कैंस‍िल हो जाता है? तब समीकरण क्या होगा. प्लेऑफ मुकाबलों के लिए क्या नियम हैं, यही आपको आसान भाषा में समझाते हैं.

Advertisement
X
रोहित शर्मा और हार्द‍िक पंड्या (@IPL)
रोहित शर्मा और हार्द‍िक पंड्या (@IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में आज (26 मई) क्वालिफायर-2 मुकाबला हार्द‍िक पंड्या (Hardik Pandya) की गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच होगा. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. 

इस मैच को जो भी टीम जीतेगी, उसे 28 मई को आईपीएल 2023 फाइनल (IPL 2023 Final) का टिकट मिल जाएगा. जहां रोहित शर्मा या हार्द‍िक पंड्या की टीम में से किसी एक की मुलाकात एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स से होगी. चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में हार्दिक पंड्या एंड कंपनी को हार म‍िली थी. अब वह क्वालिफायर-2 खेलने आई है. वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई ने एलिमिनेटर मैच में लखनऊ को 81 रनों से रौंदा था. इस मैच में आकाश मधवाल ने 3.3 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे. 

क्ल‍िक करें: 'हमेशा साथ हूं', धोनी से मिलीं 'बेबी मलिंगा' की बहन, दिल छू लेगी ये बात

IPL

बार‍िश आने पर ये रहेगा समीकरण 

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के बीच अगर मैच बारिश के चलते रद्द होता है तो गुजरात टाइटन्स बिना खेले फाइनल में पहुंच जाएगी. आईपीएल प्वाइंट्स टेबल में गुजरात की टीम टॉपर थी. गुजरात ने 14 मैचों में 10 जीते, उसके 20 प्वाइंट थे, इस तरह गुजरात ने 0.809 के नेट रन रेट से जगह बनाई थी. 

Advertisement

वहीं मुंबई ने 14 मैचों में 16 अंकों के साथ -0.044 नेट रन रेट से प्लेऑफ में जगह सिक्योर की. इस लिहाज से गुजरात की टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. यही नियम आईपीएल के प्लेऑफ में लागू होता है क्योंकि इसमें रिजर्व डे का प्रावधान नहीं है.

क्ल‍िक करें: 'शादी कब कर रहे हो?', ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ने शेयर की फोटो, तो फैन्स ने दागे सवाल

ऐसा है अहमदाबाद का मौसम...

मुकाबले से पहले अहमदाबाद में जमकर बारिश हुई है जो कतई अच्छे संकेत नहीं हैं. IMD की वेबसाइट पर अहमदाबाद के मौसम के बारे में जो अपडेट है, उसमें न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्स‍ियस रहेगा, वहीं अध‍िकतम तापमान 42 डिग्री सेल्स‍ियस रहने की संभावना है.

प्लेऑफ मुकाबलों के लिए ये हैं नियम 

आईपीएल प्लेइंग कंडीशन्स के मुताबिक, यदि फाइनल, एलिमिनेटर, क्वाल‍िफायर 1 या क्वाल‍िफायर 2 में से कोई भी मैच टाई रहता है. या कोई नतीजा नहीं निकलता है, तो ये नियम लागू लागू होंगे. 

16.11.1:   इसमें ये टीमें सुपर ओवर में एक दूसरे से कंपीट करेंगी, जब फाइनल में विजेता तय करना हो, और

16.11.2 :  अगर मैच में सुपर ओवर भी नहीं हो पाता है तो विनर का फैसला आईपीएल की प्लेइंग कंडीशन के अपेंडिक्स एफ (Appendix F) के तहत होगा.

सामान्य भाषा में समझें तो अपेंडिक्स एफ में सुपर ओवर का प्रोसीजर विनर को तय करने के लिए लागू होता है. ये बार‍िश की वजह से मैच रद्द होने, टाई मैच का रिजल्ट निकालने के लिए होता है.

Advertisement

IPL

यानी मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी गई तब Appendix F लागू होता है. वहीं प्लेऑफ मैच रद्द होने की स‍िचुएशन में जो भी टीम प्वाइंट्स टेबल में ऊपर होगी, उसका विनर घोष‍ित किया जाएगा. यानी, अगर आज बार‍िश होती और मैच कैंस‍िल होता तो गुजरात को इसका फायदा मिलता. 

 

Advertisement
Advertisement