इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मंगलवार को हुए मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (GT) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को बुरी तरह रौंद दिया. इस बड़ी जीत के साथ गुजरात की टीम आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. अपने पहले ही सीजन में गुजरात टाइटन्स ने कमाल किया और इतिहास रच दिया. गुजरात टाइटन्स ने पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 144 का स्कोर बनाया था, जो बड़ा स्कोर नहीं माना जा रहा था. लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इस लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर पाई और बल्लेबाजी ने पूरी तरह से घुटने टेक दिए. लखनऊ सुपर जायंट्स सिर्फ 82 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और गुजरात ने 62 रनों से इस मैच को जीत लिया.