scorecardresearch
 

DC vs RR IPL 2022: ऋषभ पंत ने दिखाई गर्मी, तो चहल ने कुलदीप को जड़ दिया 'थप्पड़', VIDEO

मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 222 रन बनाए. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 8 विकेट पर 207 रन ही बना सकी...

Advertisement
X
yuzvendra chahal and kuldeep yadav (Twitter)
yuzvendra chahal and kuldeep yadav (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजस्थान ने दिल्ली कैपिटल्स को 15 रन से हराया
  • राजस्थान रॉयल्स: 222-2, दिल्ली: 207-8

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान टीम ने 15 रन से जीत दर्ज की. इसी मैच के दौरान एक समय दिल्ली टीम के कप्तान ऋषभ पंत को गुस्से में तमातमाते हुए भी देखा गया. इसी बीच युजवेंद्र चहल ने कुलदीप यादव को थप्पड़ जड़ दिया. हालांकि, ये सब मजाकिया अंदाज में हुआ.

दरअसल, मैच में राजस्थान टीम ने 223 रन का टारगेट सेट किया था. जवाब में दिल्ली टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 36 रन की दरकार थी. यानी जीत के लिए हर बॉल पर छक्का जरूरी हो गया था. आखिरी ओवर ओबेड मैकॉय ने किया, जबकि क्रीज पर रोवमैन पावेल और कुलदीप यादव मौजूद थे. 

क्या हुआ था नोबॉल विवाद

बस फिर क्या था, रोवमैन ने मैकॉय की शुरुआती 3 बॉल पर तीन लंबे छक्के जमा दिए. यहीं तीसरी बॉल पर डगआउट में बैठे ऋषभ पंत ने विरोध करते हुए इसे कमर से ऊपर वाली नोबॉल बताया, जबकि अंपायर ने ऐसा कोई फैसला नहीं दिया था. तभी अंपायर के फैसले से गुस्साए पंत ने दोनों बल्लेबाजों को वापस बुलाने का इशारा कर दिया. इसी बीच राजस्थान टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल थे कि बीच में खड़े हो गए और किसी को नहीं जाने दे रहे थे.

Advertisement

...इसलिए चहल ने थप्पड़ जड़ा

कप्तान पंत के बुलाने पर कुलदीप यादव डगआउट की ओर जाने लगे तो चहल उन्हें रोकने के लिए अड़ गए. जब कुलदीप नहीं माने तो चहल ने मजाकिया अंदाज में कुलदीप को थप्पड़ भी जड़ दिया. यह सब मजाकिया अंदाज में ही हुआ. यह सब माजरा देख स्ट्राइक पर खड़े रोममैन पावेल भी हंसने लगे.

राजस्थान ने दिल्ली को 15 रन से हराया

मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 222 रन बनाए. ओपनर जोस बटलर ने 65 बॉल पर 116 रन जड़ दिए. जबकि देवदत्त पडिक्कल ने 35 बॉल पर 54 और कप्तान संजू सैमसन ने 19 बॉल पर 46 रन बनाए. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 8 विकेट पर 207 रन ही बना सकी और 15 रन से मैच गंवा दिया. कप्तान पंत ने 24 बॉल पर 44 रन बनाए. जबकि ललित यादव ने 24 बॉल पर 37 और रोवमैन ने 15 बॉल पर 36 रन जड़े.

 

Advertisement
Advertisement