इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मंगलवार को दो रॉयल टीमों की भिड़ंत हुई. राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम मुंबई के वानखेड़े मैदान में आमने-सामने आईं. इस बीच किंग विराट कोहली (Virat Kohli) की मस्ती देखने को मिली.
बेंगलुरु ने इस मैच में टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी थी, जब आरसीबी मैदान में फील्डिंग के लिए जा रही थी तब खिलाड़ियों ने हडल बनाया. इसी दौरान विराट कोहली मस्ती के मूड में दिखे और डांस करने लगे. विराट कोहली के साथ मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल भी खूब थिरके.
विराट कोहली और मोहम्मद सिराज का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. विराट कोहली पहले भी कई बार मैदान पर डांस करते हुए दिखे हैं. फिर चाहे वो कोई इंटरनेशनल मैच हो या फिर आईपीएल का ही कोई मुकाबला हो.
Kohliii 🕺 pic.twitter.com/gXBW1gGETa
— Definitely not Aakritiiii (@aakritiiispamz) April 5, 2022
अगर विराट कोहली की फॉर्म की बात करें तो इस आईपीएल में अभी तक हुए दो मुकाबलों में विराट कोहली ने 41 नाबाद और 12 रन बनाए हैं. विराट कोहली इस बार टीम के कप्तान नहीं हैं, ऐसे में फैन्स को उम्मीद है कि वह इस आईपीएल में बतौर बल्लेबाज चमक कर आएंगे.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, एस. रदरफोर्ड, शहबाज अहमद, वानिंदु हसारंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज