वेंकटेश अय्यर को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खराब फॉर्म का खामियाजा भुगतना पड़ा है. सोमवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मुकाबले में वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. वेंकटेश की जगह अनुकूल सुधारकर रॉय को टीम में शामिल किया गया है.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले वेंकटेश अय्यर को 8 करोड़ रुपए में रिटेन किया था, लेकिन वह टीम की उम्मीदों पर बिल्कुल भी खरे नहीं उतर पाए. अय्यर ने इस सीजन में कुल 9 मैचों में 16.50 की औसत से सिर्फ 132 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकला.
पिछले सीजन किया शानदार प्रदर्शन
आईपीएल 2021 में वेंकटेश अय्यर ने अपने डेब्यू सीजन में केकेआर के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. उस सीजन में वेंकटेश अय्यर ने 10 मैचों में 41.11 की औसत से 370 रन बनाए थे. इस दौरान वेंकटेश के बल्ले से चार अर्धशतक भी निकले और उनका स्ट्राइक रेट 128.47 का रहा. साथ ही, अय्यर ने गेंदबाजी में भी हाथ आजमाते हुए 8 मैचों में कुल 3 विकेट चटकाए. लेकिन अब मौजूदा सीजन में टीम के खराब प्रदर्शन में वेंकटेश ने भी अहम रोल निभाया है.
केकेआर का काफी खराब प्रदर्शन
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का आईपीएल 2022 में काफी खराब प्रदर्शन रहा है और वह पिछले 5 मैचों में हार का स्वाद चख चुकी है. कोलकाता ने इस सीजन में अबतक 9 मैचों में से 3 में जीत हासिल है, जबकि 6 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. प्वाइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर मौजूद कोलकाता राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने की फिराक में है.
राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग XI: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), करुण नायर, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन.
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग XI: एरॉन फिंच, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), नीतीश राणा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, उमेश यादव, टिम साउदी, शिवम मावी.