scorecardresearch
 

Hardik Pandya IPL 2022: उमरान मलिक की तूफानी बॉल पर दर्द से कराहे हार्दिक पंड्या, परेशान हो गईं वाइफ नताशा

गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए. जब वह क्रीज़ पर आए तो उमरान मलिक ने बाउंसर से उनका स्वागत किया जो सीधा हार्दिक के कंधे पर लगी और वह दर्द से कराह उठे.

Advertisement
X
Hardik Pandya Wife Reaction
Hardik Pandya Wife Reaction
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उमरान मलिक की तूफानी बॉलिंग जारी
  • हार्दिक पंड्या को पहली बॉल पर फेंकी बाउंसर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में 27 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटन्स (GT) का मुकाबला हुआ. सनराइजर्स हैदराबाद के तेज़ गेंदबाज उमरान मलिक ने एक बार फिर अपनी बॉलिंग के दमपर आग उगली. उमरान ने गुजरात को झटके पर झटका दिया, इस बीच उनकी एक बॉल गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या के कंधे पर जा लगी.  

हैदराबाद के तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक अपनी तूफानी बॉलिंग के लिए जाने जाते हैं, हर मैच के साथ उनकी बॉलिंग बेहतर होती जा रही है. बुधवार को जब गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या बैटिंग करने के लिए क्रीज़ पर आए तब उन्होंने उनका स्वागत आग उगलती बॉल से किया.


गुजरात की पारी के 7.5 ओवर में उमरान मलिक ने 145 KMPH की रफ्तार से बाउंसर डाली, जो सीधा हार्दिक पंड्या के कंधे पर लगी. रफ्तार इतनी तेज़ थी कि हार्दिक पंड्या दर्द से कराह उठे. वह तुरंत साइड में गए, इस दौरान गुजरात के फिजियो भी मैदान पर दौड़े हुए आए. लेकिन हार्दिक पंड्या ने उन्हें लौटा दिया. 

इस बीच स्टैंड्स में बैठीं हार्दिक पंड्या की पत्नी नताशा परेशान हो गईं और मैदान की ओर देखने लगीं. जब हार्दिक पंड्या अगली बॉल खेलने के लिए तैयार हुए, तब जाकर नताशा ने राहत की सांस ली. नताशा गुजरात टाइटन्स के हर मुकाबले में अपने हसबैंड को सपोर्ट करने के लिए पहुंच रही हैं. 

हार्दिक पंड्या ने इसका जवाब भी दिया और अगली ही बॉल पर चौका जड़ दिया. उमरान मलिक की इस बॉल की रफ्तार 151 KMPH से ज्यादा थी. आखिर में उमरान मलिक ने ही हार्दिक पंड्या का विकेट भी लिया. उमरान मलिक की बाउंसर को हार्दिक झेल नहीं पाए और बॉल सीधा फील्डर मार्को येनसन के हाथ में चली गई. हार्दिक पंड्या ने 6 बॉल खेलीं, जिसमें वह दो चौकों के साथ 10 ही रन बना पाए. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement