scorecardresearch
 

SRH vs KKR Playing 11: कोलकाता के लिए इस स्टार प्लेयर का डेब्यू, जानें SRH-KKR की प्लेइंग-11

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच टक्कर है. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

Advertisement
X
KKR Team (@IPL)
KKR Team (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईपीएल में आज SRH-KKR के बीच मैच
  • एरॉन फिंच का KKR के लिए पहला मैच

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच टक्कर है.  सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

एरॉन फिंच को मौका

कोलकाता की टीम के लिए एरॉन फिंच और अमन खान अपना डेब्यू किया है. वहीं शेल्डन जैक्सन को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में चोटिल वॉशिंगटन सुंदर की जगह जगदीश सुचिथ को चांस मिला है.

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अबतक पांच में से तीन मुकाबले जीते हैं और वह अंकतालिका में दूसरे नंबर पर है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम चार में से दो मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है.

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग XI: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, जगदीश सुचिथ, उमरान मलिक, टी नटराजन.

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग XI: वेंकटेश अय्यर, एरॉन फिंच, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), अमन खान, पैट कमिंस, सुनील नरेन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement