इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) ने अब तक अपने दो में से एक मैच जीता है. टीम अब अपना तीसरा मैच रविवार शाम को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेलेगी. इससे पहले ही पंजाब टीम के ओपनर शिखर धवन ने एक पोस्ट शेयर की है.
धवन ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ पंजाब टीम की एक फोटो शेयर की है. इस तस्वीर पर गौर फरमाते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कमेंट करते हुए धवन के मजे लिए हैं.
भज्जी ने लिए धवन के मजे, तो यूजर्स ने भी दिया जवाब
धवन ने पोस्ट में लिखा- 'उतार-चढ़ाव तो जीवन के सफर का ही हिस्सा हैं. इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इन उतार-चढ़ाव से सीखा जाए.' धवन ने एक फोटो शेयर की, जिसमें पंजाब टीम हर्डल बनाए खड़ी है और धवन फ्रंट में दिख रहे हैं. इस पर हरभजन ने मजे लेते हुए कमेंट किया- भाई आपका सीधा हाथ...
दरअसल, धवन अपनी टीम के साथ हर्डल में खड़े नजर आ रहे हैं. उनके राइट में ओडीन स्मिथ (Odean Smith) खड़े हुए हैं. इसी दौरान धवन का सीधा हाथ ओडीन के बैक पर रखा हुआ है. हरभजन ने इसी की ओर इशारा करते हुए धवन के मजे लिए हैं. हालांकि फैन्स ने भी भज्जी के मजे ले लिए और एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा- पाजी आपका हाथ तो गाल (श्रीसंत के) पर जाता है.
इस सीजन में धवन ने दोनों मैच में 59 रन बनाए
मौजूदा आईपीएल सीजन में अब तक पंजाब किंग्स ने अब तक दो मैच खेले हैं, जिनमें से पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. इसके बाद दूसरे मैच में पंजाब किंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 6 विकेट से करारी शिकस्त मिली थी. अब पंजाब टीम का तीसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होगा. पहले मैच में धवन ने 43 और दूसरे मैच में 16 रन बनाए थे.