scorecardresearch
 

IPL 2022: ऋषभ पंत के लिए खुशखबरी, अगला मैच खेल सकते हैं डेविड वॉर्नर और एनरिक नॉर्किया

IPL 2022 सीजन की नई टीम गुजरात टाइटंस ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से करारी शिकस्त दी है. दिल्ली का अगला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा...

Advertisement
X
Ricky Ponting and Rishabh Pant (@IPL)
Ricky Ponting and Rishabh Pant (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL 2022 में दिल्ली को मिली पहली हार
  • दिल्ली का तीसरा मैच लखनऊ से 7 अप्रैल को

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में जीत से खाता खोलने वाली ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स (DC) अपना दूसरा मैच हार गई है. शनिवार को गुजरात टाइटंस (GT) ने इस टीम को 14 रनों से करारी शिकस्त दी है. हार के बाद कप्तान पंत ने दिल टूटने वाली बात कही.

इसी बीच दिल्ली टीम के लिए एक खुशखबरी भी सामने आई है. टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने यह कहा है कि अगले मैच में ऑस्ट्रेलियाई स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर और साउथ अफ्रीका के स्टार पेसर एनरिक नॉर्किया की वापसी हो सकती है. दिल्ली टीम के तीसरे मैच में यह दोनों प्लेयर खेल सकते हैं.

नॉर्किया 100% गेंदबाजी के लिए पूरी तरह तैयार

गुजरात से मैच हारने के बाद पोंटिंग ने कहा कि नोर्किया ने सुबह वार्मअप मैच में 100% गेंदबाजी की थी. मेरा मानना है कि वह 4 या 5 ओवरों का स्पेल अपनी 100% क्षमता के साथ कर सकता है. मुझे लगता है कि यदि उसे साउथ अफ्रीका क्रिकेट से मंजूरी मिलती है, तो उसे खेलना चाहिए. अगले मैच से पहले हमारे पास कुछ और भी दिन हैं, इसलिए उम्मीद करते हैं कि अगले मैच में सिलेक्शन के लिए वे उपलब्ध रहेंगे.

Advertisement

मार्श का क्वारंटीन पूरा, वॉर्नर भी मुंबई पहुंचे

डेविड वॉर्नर को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पोंटिंग ने कहा कि मुझे लगता है कि डेविड वॉर्नर मुंबई आ गए हैं. शायद वे जल्दी सुबह मुंबई पहुंच गए हैं, ऐसे में जब हम वहां पहुंचेंगे तो वॉर्नर को वहां होना चाहिए. मिचेल मार्श कुछ दिनों से मुंबई में ही हैं. जाहिर है कि वे क्वारंटीन में हैं. शायद मार्श रविवार को क्वारंटीन पूरा कर लेंगे. ऐसे में हम उम्मीद करते हैं कि मार्श KKR के खिलाफ 10वें मुकाबले में उपलब्ध होंगे.

नॉर्किया को अफ्रीकन बोर्ड से मंजूरी मिलने का इंतजार

दरअसल, एनरिक नॉर्किया अपनी बैक और हिप इंजुरी से जूझ रहे हैं. हालांकि वे अब पूरी तरह से ठीक हैं और अपने साउथ अफ्रीकन क्रिकेट बोर्ड की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं. नॉर्किया ने पिछले साल नवंबर से क्रिकेट नहीं खेली है. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श भी चोटिल होकर पाकिस्तान दौरे से बाहर हो गए थे. हालांकि अब वे भी ठीक हैं. जबकि वॉर्नर पाकिस्तान दौरा पूरा करने के बाद मुंबई पहुंच गए हैं.

दिल्ली का अगला मैच लखनऊ के खिलाफ

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. जबकि अब दूसरे मैच में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टीम से हार झेलनी पड़ी है. दिल्ली कैपिटल्स का अगला यानी तीसरा मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ होगा. यह मुकाबला 7 अप्रैल को मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement