scorecardresearch
 

Sanju Samson IPL 2022: अंपायर के बार-बार वाइड देने पर भड़के संजू सैमसन, बॉलर भी हैरान

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन खराब अंपायरिंग से हैरान दिखे. कोलकाता के खिलाफ हुए मैच में जब अंपायर ने बार-बार वाइड दी तो संजू तुरंत अंपायर के पास पहुंचे और तीखे सवाल किए.

Advertisement
X
Sanju Samson (@IPL)
Sanju Samson (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोलकाता ने राजस्थान को सात विकेट से हराया
  • खराब अंपायरिंग पर कप्तान संजू सैमसन खफा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सोमवार को हुए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को मात दी. कोलकाता को लगातार मिल रही हार के बाद यह जीत नसीब हुई है. मैच जब खत्म होने के करीब था, उस दौरान एक विवाद भी हुआ. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन अंपायर के फैसलों से खफा दिखे और बार-बार शिकायत करने पहुंचे. 

दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के दौरान करीब तीन-चार बार ऐसा हुआ, जब अंपायर ने वाइड बॉल करार दी और संजू सैमसन खफा हो गए. संजू ने बार-बार अंपायर के फैसले पर हैरानी जताई और अंत में जाकर अंपायर के पास ही सवाल करने पहुंच गए. 

सबसे ज्यादा बार ऐसा प्रसिद्ध कृष्णा के ओवर में हुआ. 19वें ओवर में जब रिंकू सिंह बैटिंग कर रहे थे, उस वक्त ओवर की तीसरी बॉल वाइड करार दी गई. रिंकू सिंह हल्का-सा हटकर खेल रहे थे, तो प्रसिद्ध कृष्णा ने बॉल उनसे दूर फेंकी जो वाइड गई. 

Sanju Samson (@IPL)


इसके बाद ओवर की चौथी बॉल भी वाइड दी गई. ये शॉर्ट बॉल थी और रिंकू सिंह ने इसे खेलने की सोची लेकिन अंपायर ने वाइड दी. बॉल बल्ले के पास से निकली थी, ऐसे में संजू सैमसन ने अंपायर के फैसले पर हैरानी जताई और रिव्यू भी ले लिया. हालांकि, ये बाद में नॉटआउट निकला. 

इसी ओवर की आखिरी बॉल पर जब रिंकू सिंह रैंप शॉट खेलने के लिए गए, तब प्रसिद्ध कृष्णा ने पिच के किनारे के पास बॉल डाली. इसे वाइड दिया गया, जबकि इसकी पिछली बॉल भी लगभग समान ही थी जो वाइड नहीं दी गई थी. ऐसे में इसी बॉल के बाद संजू सैमसन अंपायर के पास पहुंचे और सवाल करने लगे. अंपायर के बार-बार समझाने पर संजू सैमसन वापस गए, इस बीच दर्शकों ने फिर चीटर-चीटर के नारे लगाए. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement