इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में शनिवार शाम को खेले जा रहे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मुकाबले पर सभी की नज़र है. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया है.
सबसे बड़ी खबर यह है कि ग्लेन मैक्सवेल इस सीजन का पहला मैच खेलने जा रहे हैं. शादी की वजह से वह आईपीएल में लेट जुड़े लेकिन अब वह प्लेइंग-11 का हिस्सा हैं. दूसरी ओर मुंबई इंडियंस ने भी अपनी टीम में जयदेव उनादकट और रमनदीप सिंह को जगह दी है.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कायरन पोलार्ड, रमनदीप सिंह, मुरुगन अश्विन, जयदेव उनादकट, जसप्रीत बुमराह, बसिल थाम्पी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11: फाफ डु प्लेसिस, अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, शहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक, डेविड विली, वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज