scorecardresearch
 

Ravichandran Ashwin, IPL 2022: अश्विन की फिरकी ने दिखाया कमाल, बेंगलुरु को दिए 3 झटके, बनाया ये रिकॉर्ड

राजस्थान टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 144 रन बनाए. जवाब में आरसीबी टीम 19.3 ओवरों में 115 रन बनाकर ही सिमट गई और 29 रनों से मैच गंवा दिया...

Advertisement
X
Ravichandran Ashwin (Twitter)
Ravichandran Ashwin (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL 2022 सीजन में बेंगलुरु की चौथी हार
  • राजस्थान रॉयल्स ने 29 रनों से शिकस्त दी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मंगलवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड कायम कर दिया है. अश्विन ने मौजूदा आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई है.

अश्विन ने इस मैच में 4 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें सिर्फ 17 रन देकर 3 बड़े विकेट निकाले. इसी के साथ अश्विन ने आईपीएल इतिहास में अपने 150 विकेट भी पूरे कर लिए हैं. यह उपलब्धि हासिल करने वाले अश्विन लीग के 8वें गेंदबाज बन गए हैं.

अश्विन ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में अपनी धारदार गेंदबाजी से मिडिल ऑर्डर को ध्वस्त किया  है. मुकाबले में अश्विन ने सबसे पहले रजत पाटीदार को शिकार बनाया और क्लीन बोल्ड किया. इसके बाद शाहबाज अहमद और सुयश प्रभुदेसाई को पवेलियन भेजा. इन दोनों बल्लेबाजों का कैच रियान पराग ने ही लपका. 

अश्विन के आईपीएल में 150 विकेट पूरे

आरसीबी के खिलाफ मैच के बाद अश्विन के अब आईपीएल में 152 विकेट हो गए हैं. उन्होंने अब तक 175 मैच खेले हैं. अश्विन का इकोनॉमी रेट 6.93 का रहा, जबकि उनका एवरेज 28.04 का रहा. अब तक आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो के नाम है. उन्होंने अब तक 159 मैच में 181 विकेट झटके हैं. जबकि आईपीएल में सबसे ज्यादा 166 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज अमित मिश्रा हैं.

Advertisement

राजस्थान ने बेंगलुरु को 29 रनों से हराया

मैच में बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. इसके बाद राजस्थान टीम ने 8 विकेट पर 144 रन बनाए. टीम के लिए रियान पराग ने 31 बॉल पर 56 रन बनाए. कप्तान संजू सैमसन ने 21 बॉल पर 27 रन जड़े. इनके अलावा कोई बल्लेबाज 20 रन नहीं बना सका.

जवाब में आरसीबी टीम 19.3 ओवरों में 115 रन बनाकर ही सिमट गई और 29 रनों से मैच गंवा दिया. डु प्लेसिस ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए. इनके अलावा कोई बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सका.

 

Advertisement
Advertisement