scorecardresearch
 

IPL 2022, Mega Auction Live Telecast: IPL Auction आज, जानें कब और कहां देख पाएंगे, नोट कर लें वक्त

IPL Mega auction 2022 Live Streaming: 12 और 13 फरवरी को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है. इस ऑक्शन में सभी 10 टीमें 590 खिलाडियों पर बोली लगाएंगी.

Advertisement
X
Indian Premier League (PTI)
Indian Premier League (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दोपहर 12 बजे से मेगा ऑक्शन की शुरुआत
  • दो दिन चलेगा मेगा ऑक्शन
  • पहले दिन 161 खिलाड़ियों की नीलामी

मार्च और अप्रैल में खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होना है. इस मेगा ऑक्शन में कुल 590 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जानी है, जिसमें 370 भारतीय और 220 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. इससे पहले सभी 10 टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट और ड्राफ्ट में शामिल खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया है. पुरानी 8 टीमों ने 27 खिलाड़ी रिटेन किए हैं और दो नई टीमों ने 6 खिलाड़ियों को ड्राफ्ट से अपनी टीम में शमिल किया है. 

कब और कहां देख सकेंगे 

इस बार मेगा ऑक्शन का आयोजन बेंगलुरु में होगा, इस मेगा ऑक्शन का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स करेगा. दर्शक इसे डिज्नी-हॉटस्टार के एप्लिकेशन पर भी लाइव देख सकेंगे. इसका प्रसारण दोपहर 11 बजे से शुरू होगा और मेगा ऑक्शन की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी. इस ऑक्शन से जुड़ी सारी लाइव अपडेट और खबरें aajtak.in पर भी उपलब्ध रहेंगी. 

कैसे होगी ऑक्शन की शुरुआत

मेगा ऑक्शन की शुरुआत 10 मार्की खिलाड़ियों पर बोली से की जाएगी, इस मार्की लिस्ट में श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, क्विंटन डिकॉक, मोहम्मद शमी, कैगिसो रबाडा, शिखर धवन, फॉफ डुप्लेसिस, डेविड वॉर्नर, ट्रेंट बोल्ट, पैट कमिंस शामिल हैं. इन सभी खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है और इन सभी खिलाड़ियों पर टीमें एक बड़ा एमाउंट खर्च कर सकती हैं. श्रेयस अय्यर, कैगिसो रबाडा जैसे खिलाड़ियों पर टीमें अपनी नजर रखेंगी. 

Advertisement

पहले दिन कितने खिलाड़ियों की नीलामी होगी

मेगा ऑक्शन के पहले दिन 12 फरवरी को 161 खिलाड़ियों की नीलामी की जाएगी. बाकी खिलाड़ियों की नीलामी 13 फरवरी को की जाएगी. पहले दिन बड़े नामों पर टीमें अपना दांव लगाएंगी. मार्की नामों के अलावा कई और खिलाड़ी इस ऑक्शन में एक बड़ा एमाउंट पा सकते हैं.  मार्की खिलाड़ियों के अलावा बाकी खिलाड़ियों को उनके खेल के अनुसार अलग-अलग 62 सेट में बांटा गया है. इसमें बल्लेबाजों, गेंदबाजों, ऑलराउंडर खिलाड़यों के लिए अलग सेट तैयार किए गए हैं. 

पहले दिन ही कई बड़े खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. श्रेयस अय्यर को इस मेगा ऑक्शन में सबसे महंगा खिलाड़ी माना जा रहा है, अय्यर के अलावा पहले जेसन होल्डर, सुरेश रैना, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, एरोन फिंच, निकोलस पूरन, जोश हेजलवूड, लुंगी नगीदी, शाकिब अल हसन, ड्वेन ब्रावो, दीपक चहर, ईशान किशन, इयोन मोर्गन, जॉनी बेयरस्टो, देवदत्त पडिकल जैसे बड़े सितारे रहेंगे जिन पर टीमें अपनी नजर रखेंगी. 

 

Advertisement
Advertisement