इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 24वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना गुजरात टाइटन्स (GT) से है. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने हैं. मुकाबले में 2008 के आईपीएल की चैम्पियन टीम राजस्थान ने टॉस जीतकर उम्मीदों के मुताबिक पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
इस मुकाबले के लिए राजस्थान रॉयल्स टीम में ट्रेंट बोल्ट को जगह नहीं मिली है. दरअसल, ट्रेंट बोल्ट को मैच से एक दिन पहले हल्की चोट लग गई थी. टॉस के समय राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने बोल्ट को लेकर जानकारी दी. बोल्ट की जगह जिमी नीशम को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है.
पिछले मैच में मचाया था धमाल
किवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने राजस्थान के पिछले मैच में शानदार खेल दिखाया था. बोल्ट ने लखनऊ की पारी में पहली ही गेंद पर केएल राहुल को बोल्ड आउट किया था. इसके बाद उन्होंने दूसरी गेंद पर कृष्णप्पा गौतम को भी चलता कर दिया था. बोल्ट ने चार ओवरों में तीस रन देकर 2 विकेट चटकाए थे. उनके इस प्रदर्शन की बदौलत राजस्थान को तीन रनों से जीत मिली थी.
8 करोड़ में बिके थे बोल्ट
ट्रेंट बोल्ट को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने आठ करोड़ रुपए में खरीदा था. बोल्ट ने अब तक 66 आईपीएल मैचों में 25.29 की औसत से 83 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनक बेस्ट प्रदर्शन 18 रन देकर चार विकेट रहा है.
गुजरात टाइटंस प्लेइंग XI: मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, यश दयाल.
राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग XI: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रस्सी वेन डर डुसेन, शिमरॉन हेटमायर, जिमी नीशम, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल.