scorecardresearch
 

IPL 2022, SRH New Jersey: ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की नई जर्सी लॉन्च, पिछले सीजन के मुकाबले कलर में ये बदलाव

आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले सनराइजर्स टीम ने 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इसमें कप्तान केन विलियमसन, बल्लेबाज अब्दुल समद और तेज गेंदबाज उमरान मलिक का नाम शामिल है.

Advertisement
X
SRH Team (BCCI)
SRH Team (BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सनराइजर्स हैदराबाद ने नई जर्सी लांच की
  • SRH ने तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था

IPL 2022, SRH New Jersey: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 15वां सीजन काफी रोमांचक एवं मजेदार होने वाला है. इस सीजन में आठ की बजाय दस टीमें भाग लेने वाली हैं. दो नई टीमें लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस ने है. अब आईपीएल सीजन की सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है.

इसी कड़ी में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने नई जर्सी रिलीज कर दी है. सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्विटर के जरिए इस नई जर्सी का खुलासा किया है. रिलीज की गई जर्सी का कलर ऑरेंज ही है, लेकिन यह पिछले सीजन के मुकाबले अलग है. इस जर्सी के बांह एवं कॉलर का शैडो ब्लैक दिखाई दे रहा है.

सनराइजर्स हैदराबाद 2016 की चैंपियन है, लेकिन अपने पिछले सीजन में उसका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था. सनराइजर्स आठ टीमों की अंकतालिका में आखिरी पायदान पर रही थी. फ्रेंचाइजी ने बीच सीजन नेतृत्व में बदलाव करते हुए विलियमसन को कप्तानी का जिम्मा सौंपा, लेकिन वह भी टीम की किस्मत नहीं बदल सके.

आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले सनराइजर्स टीम ने 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया है जिसमें कप्तान केन विलियमसन, अब्दुल समद और उमरान मलिक का नाम शामिल है. आगामी नीलामी में सनराइजर्स कुछ बड़े खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है.

Advertisement

आईपीएल नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होनी है. बीसीसीआई की ओर से जारी सूची के मुताबिक 590 खिलाड़ी इस बार मेगा ऑक्शन में उतरेंगे. जिन 590 क्रिकेटर्स की बोली लगने जा रही है, उसमें 228 कैप्ड और 355 अनकैप्ड प्लेयर्स हैं. इनके अलावा 7 खिलाड़ी एसोसिएट देशों से भी हैं. 

आईपीएल ऑक्शन में पंजाब किंग्स (PBKS) सबसे ज्यादा 72 करोड़ रुपए के बकाया पर्स के साथ भाग लेने जा रही है. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद (68 करोड़) और राजस्थान रॉयल्स (RR) का नंबर आता है. दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम  कम 42.50 करोड़ रुपए की राशि के साथ ऑक्शन में भाग लेने उतरेगी.


 

Advertisement
Advertisement