पंजाब किंग्स (PBKS) के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के मौजूदा सीजन में बल्ले से शानदार खेल दिखा रहे हैं. रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुकाबले में लिविंगस्टोन ने महज 33 गेंद पर 60 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके एवं चार छक्के निकले.
लिविंगस्टोन ने अपनी पारी के दौरान एक ऐसा शॉट मारा, जिसपर दूसरे एंड पर मौजूद शाहरुख खान चोटिल होने से बाल-बाल बचे. पारी के 12वें ओवर में उमरान मलिक की गेंद पर यह वाकया घटा. ओवर की पांचवीं गेंद उमरान मलिक ने 149.5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से डाली थी, जिसपर लिविंगस्टोन ने उससे भी तेज डाउन द ग्रांउड शॉट खेला.
गेंद नॉन-स्ट्राइक एंड पर मौजूद शाहरुख खान ने किसी तरह गिरते-पड़ते खुद को गेंद के रास्ते से अलग किया. लिविंगस्टोन के इस शॉट के बाद शाहरुख खान का रिएक्शन देखने लायक था. बाद में लिविंगस्टोन ने शाहरुख के पास पहुंचकर उनकी खोज-खबर ली.
लिविंगस्टोन का यह तीसरा पचासा
आईपीएल 2022 में लिविंगस्टोन का यह तीसरा अर्धशतक रहा, जिसके चलते वह अब ऑरेन्ज कैप की भी रेस में शामिल हो गए हैं. लिविंगस्टोन ने अबतक इस सीजन 6 मुकाबलों में 37.33 की एवरेज से 224 रन बनाए है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 185.12 का रहा है, जो उनकी तूफानी बैटिंग को बयां करती है. लिविंगस्टोन फिलहाल मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं.
सनराइजर्स को 152 का टारगेट
मुकाबले की बात करें, तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 151 रन बनाए. लिविंगस्टोन ने सबसे ज्यादा 60 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा शाहरुख खान ने 26 और प्रभसिमरन सिंह ने 14 रनों का योगदान दिया. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से उमरान मलिक ने चार और भुवनेश्वर कुमार ने तीन खिलाड़ियों को चलता किया.