scorecardresearch
 

IPL 2022: क्रुणाल पंड्या का कैच छोड़ना पड़ा भारी, शिमरोन हेटमायर ने लखनऊ के खिलाफ मारे 6 छक्के

शिमरॉन हेटमायर को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने आईपीएल 2022 की नीलामी में 8.5 करोड़ रुपए में खरीदा था. 25 साल के हेटमायर आईपीएल के पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) टीम का हिस्सा थे.

Advertisement
X
Shimron Hetmyer (@IPL)
Shimron Hetmyer (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL में राजस्थान-लखनऊ के बीच मुकाबला
  • हेटमायर ने बल्ले से मचाया धमाल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 20वें  मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR)का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)से है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने है. मुकाबले में उम्मीदों के मुताबिक लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत काफी खराब रही थी और उसने 67 रनों के स्कोर पर चार विकेट पर खो दिए थे.

इसके बाद शिमरॉन हेटमायर और रविचंद्रन अश्विन ने 5वें विकेट के लिए बेहतरीन साझेदारी की. हालांकि ,पारी के 14वें ओवर में हेटमायर को 14 रन के निजी स्कोर पर क्रुणाल पंड्या ने जीवनदान दिया, जो विपक्षी टीम पर काफी भारी पड़ा.

उस ओवर में कृष्णप्पा गौतम की गेंद पर शिमरॉन हेटमायर ने बैकफुट पर जाकर पुल करने की कोशिश की, लेकिन शॉट की टाइमिंग सही नहीं रही और गेंद लॉन्ग पर खड़ी हो गई. वहां मौजूद क्रुणाल पंड्या गेंद को लपक नहीं पाए.

हेटमायर ने की जमकर धुलाई

इस मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए हेटमायर ने छक्कों की बौछार कर दी. इस कैरिबियाई बल्लेबाज ने 36 गेंदों पर नाबाद 59 रन ठोक डाले, जिसमें 6 छक्के एवं एक चौका शामिल रहा. वहीं रविचंद्रन अश्विन 23 गेंद पर 28 रन बनाए, जिसमें दो छक्के शामिल थे. हेटमायर की शानदार पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 165 रनों का शानदार स्कोर खड़ा किया.

Advertisement

8.5 करोड़ में बिके थे हेटमायर

बाएं हाथ के बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 की नीलामी में 8.5 करोड़ रुपए में खरीदा था. नीलामी में हेटमायर का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपए था. 25 साल के हेटमायर आईपीएल के पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा थे. आईपीएल में हेटमायर ने अबतक 35 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 685 रन बनाए हैं. इस दौरान हेटमायर के बल्ले से तीन अर्धशतक निकले.

 

Advertisement
Advertisement