scorecardresearch
 
Advertisement

KKR vs PBKS, IPL 2022 Live Score: रसेल के तूफान में उड़ी पंजाब, KKR की 6 विकेट से धमाकेदार जीत

aajtak.in | मुंबई | 01 अप्रैल 2022, 10:48 PM IST

Kolkata Knight Riders vs Punjab Kings, Live IPL Score 2022: आईपीएल 2022 के आठवें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को छह विकेट से हरा दिया है. 138 रनों के टारगेट को कोलकाता ने 33 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.

KKR won by 6 wickets KKR won by 6 wickets

हाइलाइट्स

  • आईपीएल में आज KKR-पंजाब के बीच मैच
  • वानखेड़े स्टेडियम में है दोनों टीमों के बीच जंग
  • KKR का टॉस जीत बॉलिंग का फैसला
  • KKR की 6 विकेट से जीत

कोलकाता की तीन मुकाबलों में यह दूसरी जीतहै. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की पूरी टीम 18.2 ओवर में 137 रनों पर सिमट गई. भानुका राजपक्षे ने सबसे ज्यादा 31 और कैगिसो रबाडा ने 25 रनों का योगदान दिया. कोलकाता की ओर से उमेश यादव ने 4 और टिम साउदी ने दो विकेट चटकाए.

 

10:45 PM (3 वर्ष पहले)

KKR की 6 विकेट से जीत

Posted by :- Anurag Jha

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को छह विकेट से हरा दिया है. कोलकाता की जीत  के हीरो आंद्रे रसेल रहे, जिन्होंने 31 गेंद पर 8 छक्कों एवं 2 चौकों की मदद से नाबाद 71 रन बनाए.

10:28 PM (3 वर्ष पहले)

KKR का स्कोर- 109/4

Posted by :- Anurag Jha

12 ओवरों की समाप्ति के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 4 विकेट पर 109 रन है. आंद्रे रसेल 21 गेंद पर 44 और सैम बिलिंग्स 20 रन बनाकर खेल रहे हैं.  ओडिन स्मिथ के पिछले ओवर में 29 रन आए.

10:03 PM (3 वर्ष पहले)

KKR के 4 विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

राहुल चाहर ने कोलकाता को डबल झटका दिया है. सबसे पहले उन्होंने कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर को पवेलियन चलता किया. श्रेयस ने 26 रनों का योगदान दिया. इसके एक गेंद बाद उन्होंने नीतीश राणा को LBW आउट कर दिया. 7 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर- 51/4.

9:50 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाब को दूसरी सफलता

Posted by :- Anurag Jha

कोलकाता नाइट राइडर्स का दूसरा विकेट गिर गया है. वेंकटेश अय्यर को ओडिन स्मिथ ने हरप्रीत बराड़ के हाथों कैच आउट कराया. वेंकटेश महज तीन रन ही बना पाए. 5 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर- 42/2.

Advertisement
9:39 PM (3 वर्ष पहले)

रहाणे OUT

Posted by :- Anurag Jha

पंजाब किंग्स को पहली सफलता मिल गई है. कैगिसो रबाडा ने अजिंक्य रहाणे को ओडियन स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया. रहाणे ने 12 रनों का योगदान दिया. 2.3 ओवर के बाद स्कोर- 17/1.

9:13 PM (3 वर्ष पहले)

KKR को 138 रनों का टारगेट

Posted by :- Anurag Jha

पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 138 रनों का टारगेट दिया है. पंजाब किंग्स की पूरी टीम 18.2 ओवर में 137 रनों पर सिमट गई. भानुका राजपक्षे ने सबसे ज्यादा 31 और कैगिसो रबाडा ने 25 रनों का योगदान दिया. कोलकाता की ओर से उमेश यादव ने 4 और टिम साउदी ने दो विकेट चटकाए.

9:09 PM (3 वर्ष पहले)

दो ओवर्स बाकी

Posted by :- Anurag Jha

18 ओवरों की समाप्ति के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 8 विकेट पर 137 रन है. कैगिसो रबाडा 25 और ओडियन स्मिथ 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. आखिरी दो ओवर में पंजाब 150 रन बनाना चाहेगी.

8:53 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाब बैकफुट पर

Posted by :- Anurag Jha

पंजाब के 8 खिलाड़ी आउट हो गए हैं. उमेश यादव ने एक ओवर में दो विकेट चटका दिया है. पहले उमेश ने हरप्रीत बराड़ (14) को क्लीन बोल्ड किया. फिर एक गेंद बाद राहुल चाहर (0 रन) को भी अपना शिकार बनाया. 15 ओवर्स के बाद स्कोर- 102/8.

8:39 PM (3 वर्ष पहले)

PBKS के 6 विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

पंजाब के 6 खिलाड़ी आउट हो गए हैं. शाहरुख खान को टिम साउदी ने नीतीश राणा के हाथों कैच OUT कराया. हरप्रीत बराड़ और ओडिन स्मिथ क्रीज पर हैं. 13 ओवर के बाद स्कोर- 97/6.

Advertisement
8:26 PM (3 वर्ष पहले)

KKR को 5वीं सफलता

Posted by :- Anurag Jha

पंजाब किंग्स का पांचवां विकेट गिर चुका है. राज बावा (11) को सुनील नरेन ने क्लीन बोल्ड कर दिया. हरप्रीत बराड़ और शाहरुख खान बैटिंग कर रहे है. 

8:23 PM (3 वर्ष पहले)

लिविंगस्टोन OUT

Posted by :- Anurag Jha

कोलकाता नाइट राइडर्स को चौथी कामयाबी मिल चुकी है. लियाम लिविंगस्टोन को उमेश यादव ने टिम साउदी के हाथों कैच आउट कराया. लिविंगस्टोन ने 16 गेंद पर 19 रन बनाए. 9.2 ओवर के बाद स्कोर- 84/4

8:06 PM (3 वर्ष पहले)

धवन OUT

Posted by :- Anurag Jha

टिम साउदी ने कोलकाता को तीसरी सफलता दिलाई है. साउदी ने धवन को विकेटकीपर सैम बिलिंग्स के हाथों कैच आउट कराया. धवन महज 16 रन बना पाए. 6 ओवर्स के बाद पंजाब- 62/3.
 

7:55 PM (3 वर्ष पहले)

राजपक्षे OUT

Posted by :- Anurag Jha

भानुका राजपक्षे शानदार टच में दिखाई दे रहे थे, लेकिन वह अब आउट हो गए हैं. राजपक्षे को शिवम मावी ने टिम साउदी के हाथों कैच आउट कराया. राजपक्षे ने महज 9 गेंदों पर 31 रन बनाए. फिलहाल शिखर धवन और लियाम लिविंगस्टोन क्रीज पर हैं. 4.1 ओवर में स्कोर- 45/2.

7:38 PM (3 वर्ष पहले)

मयंक OUT

Posted by :- Anurag Jha

कोलकाता नाइट राइडर्स को पहली कामयाबी मिल चुकी है. मयंक अग्रवाल को उमेश य़ादव ने LBW आउट कर दिया. मयंक महज 1 रन बना सके. एक ओवर के बाद स्कोर- 2/1.

Advertisement
7:08 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाब की XI

Posted by :- Anurag Jha

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, राज बावा, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर.

7:06 PM (3 वर्ष पहले)

कोलकाता की टीम में एक बदलाव

Posted by :- Anurag Jha

कोलकाता ने शेल्डन जैक्सन की जगह शिवम मावी को मौका दिया है. कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती.

7:03 PM (3 वर्ष पहले)

KKR ने टॉस जीत बॉलिंग चुनी

Posted by :- Anurag Jha

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

6:55 PM (3 वर्ष पहले)

रबाडा का पंजाब के लिए डेब्यू मैच

Posted by :- Anurag Jha
6:13 PM (3 वर्ष पहले)
Advertisement
6:10 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाब-केकेआर के बीच रोचक मैच

Posted by :- Anurag Jha
Advertisement
Advertisement