इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का आगाज शनिवार को हो रहा है. पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होना है. अबकी बार 8 की बजाय 10 टीमें भाग लेने जा रही है, ऐसे में लोगों की इस सीजन को लेकर दिलचस्पी कुछ ज्यादा ही है.
रोहित सबसे सफल कप्तान
आईपीएल में भाग ले रही 10 टीमों में से आठ के कप्तान भारतीय हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने विदेशी कप्तानों पर भरोसा जताया है. इन आठ भारतीय कप्तानों में से सिर्फ रोहित शर्मा के पास आईपीएल खिताब जीतने का अनुभव है.
रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस (MI) पांच बार चैम्पियन बनी है. वहीं दूसरे कप्तानों केएल राहुल, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत को बतौर कप्तान पहले खिताब की तलाश है. हार्दिक और जडेजा को कप्तानी करने का भी अनुभव नहीं है.
कुल 70 लीग मुकाबले होंगे
आईपीएल 2022 के कुल 70 लीग मुकाबले मुंबई और पुणे में चार स्थानों पर खेले जाने है. प्लेऑफ मैचों का स्थान बाद में तय किया जाएगा. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 20, ब्रेबोर्न स्टेडियम में 15, मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20 और पुणे के एमसीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 15 मैच होंगे. सभी टीमें वानखेड़े और डीवाई पाटिल स्टेडियम में 4-4 मैच खेलेंगी, जबकि ब्रेबोर्न और पुणे के एमसीए स्टेडियम में 3-3 मुकाबले आयोजित किए जाने हैं.
2011 की तरह ही इस बार भी 10 टीमों को दो अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप-ए में मुंबई इंडियंस (MI), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), राजस्थान रॉयल्स (RR), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) होंगे. जबकि ग्रुप-बी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), पंजाब किंग्स (PBKS)और गुजरात टाइटन्स (GT) को रखा गया है.
सीएसके का पलड़ा भारी
26 मार्च को होने वाले पहले मुकाबले की बात करें तो इस मुकाबले में सीएसके का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है. दोनों टीमों के बीच अबतक 26 मुकाबले खेले गए है. इसमें सीएसके ने 17 और केकेआर ने आठ मुकाबले जीते हैं, वहीं एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकल सका. आईपीएल 2021 में सीएसके ने कोलकाता के खिलाफ फाइनल समेत तीन मुकाबले जीते थे.