scorecardresearch
 

IPL 2022 CSK vs KKR: नए नियम-नए कप्तान, IPL शुरू होने से पहले जरूर जान लें ये बातें

IPL 2022 सीजन का आगाज 26 मार्च से होना है. पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पिछले कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. इस बार कई नए नियमों को लागू किया गया...

Advertisement
X
Mankading Out in IPL (File Photo)
Mankading Out in IPL (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईपीएल 2022 का आगाज 26 मार्च से
  • पहला मैच कोलकाता और चेन्नई के बीच होगा

कोरोना के बीच एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की धूमधाम से भारत में वापसी हो रही है. कोरोना महामारी के चलते इस बार BCCI ने टूर्नामेंट को लेकर काफी बड़े बदलाव किए हैं. इस बार दो नई टीमें भी शामिल हुई हैं. इस कारण मेगा ऑक्शन में पुरानी 8 टीमें भी दोबारा नए सिरे से बनाई गई हैं.

यही कारण भी रहा है कि इस बार ज्यादातर टीमों में नए कप्तान बनाए गए. ऐसी ही कई बातें हैं, जो इस बार आईपीएल में पहली बार हो रही हैं. सबसे बड़ी बात है कि महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली अब कप्तान नहीं रहेंगे. बीसीसीआई ने नियमों में भी बड़े बदलाव किए हैं. आइए जानते एक नजर में जानते हैं इस बार क्या नया होगा...

इस बार क्या नया होगा IPL 15 में?

  • लीग में अब 8 की बजाय 10 टीमें होंगी. दो नई टीमें लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स जुड़ीं.
  • सभी 10 टीमें के लिए इस बार आईपीएल में नया और यूनिक फॉर्मेट लॉन्च किया गया.
  • दो नई टीमों के आने से अब आईपीएल में मैचों की संख्या भी बढ़ी. अब 60 की बजाय 74 मुकाबले होंगे.
  • महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली इस बार किसी टीम के कप्तान नहीं होंगे. वे बतौर प्लेयर ही खेलेंगे.
  • अब दोनों टीमों को मैच की दोनों पारियों में 2-2 DRS मिलेंगे. पहले 1-1 ही रिव्यू लेने का नियम था.
  • मेलबर्न क्रिकेट कमेटी (MCC) द्वारा संशोधित किए क्रिकेट के नए नियम भी लागू होंगे. मांकड़िंग अब आधिकारिक तौर पर रनआउट माना जाएगा. (सभी संशोधित नए नियम हिंदी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)
  • स्टेडियम में 25% फैन्स की एंट्री होगी. आईपीएल 2021 का पहला हाफ भारत में बगैर दर्शकों के हुआ था. इसके बाद अब टूर्नामेंट भारत में हो रहा है.
  • कोई खिलाड़ी या स्टाफ मेम्बर बायो-बबल के नियमों का उल्लंघन करता है, तो उस पर भारी भरकर जुर्माना लगाया जाएगा.
  • रवींद्र जडेजा, मयंक अग्रवाल, हार्दिक पंड्या, फाफ डु प्लेसिस पहली बार आईपीएल टीमों की फुल टाइम कप्तानी करते हुए दिखेंगे. जबकि केएल राहुल, श्रेयस अय्यर इस बार नई टीमों की कमान संभालेंगे.

26 मार्च से होगा टूर्नामेंट का आगाज

Advertisement

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग IPL 2022 सीजन का आगाज आज (26 मार्च) से होना है. पहला मैच डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पिछले साल की उपविजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. इस बार फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement