इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स के लिए अपना डेब्यू कर रहे कैगिसो रबाडा ने आते ही अपना जलवा दिखा दिया. कैगिसो रबाडा ने कोलकाता के खिलाफ बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. हालांकि, वह पंजाब को कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में जीत नहीं दिला पाए लेकिन उनकी टीम में मौजूदगी से पंजाब को आने वाले मुकाबले में काफी आत्मबल मिलेगा.
तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा पहली बार पंजाब किंग्स के लिए खेलने के लिए उतरे, उन्होंने अपने बल्ले से पंजाब की लड़खड़ाती पारी को संभालते हुए एक सम्मानजनक स्कोर तक ले गए. पंजाब के लिए कैगिसो रबाडा 8वां विकेट गिरने के बाद 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए. रबाडा ने 16 गेंदों में 25 रन बनाकर पंजाब का स्कोर 8 विकेट पर 102 रन से 137व रनों तक पहुंचा दिया.
बतौर बल्लेबाज कैगिसो रबाडा ने 4 चौके और 1 छक्का जड़ा. इस पारी की बदौलत ही पंजाब किंग्स कोलकाता को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य तक पहुंच पाई. गेंदबाजी में भी कैगिसो रबाडा से खासी उम्मीदें थी. रबाडा ने पंजाब के लिए अपने पहले ही ओवर कोलकाता के ओपनिंग बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का विकेट लेकर शानदार शुरुआत दिलाई, जिसे आगे चलकर पंजाब के बाकी गेंदबाजों ने जारी भी रखा.
पंजाब ने एक समय कोलकाता के 4 विकेट 51 रन पर ही गिरा दिए थे लेकिन इसके बाद में आंद्रे रसेल के तूफान ने पंजाब को कोई मौका नहीं दिया और वह अपनी पारी की बदौलत कोलकाता को अहम 2 अंक दिला गए. कोलकाता ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से मात दी. रसेल के तूफान के बावजूद कैगिसो रबाडा ने अपने 3 ओवरों में 7.66 की औसत से 23 रन देकर एक विकेट हासिल किया.
तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा के साथ पंजाब किंग्स को जॉनी बेयरस्टो का भी बेसब्री से इंतजार है, लेकिन भानुका राजापक्षे की लगातार शानदार बल्लेबाजी के बाद वह किसकी जगह लेंगे यह देखना दिलचस्प होगा. पंजाब को अपना अगला मुकाबला रविवार 3 अप्रैल को चेन्नई के खिलाफ खेलना है.