इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में सोमवार को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटन्स (GT) में ज़बरदस्त जंग हुई लेकिन अंत में गुजरात ही जीती. खास बात ये थी कि इस मुकाबले में पहली बार हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या एक-दूसरे के खिलाफ खेल रहे थे.
मैच में क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) ने ही हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का विकेट लिया था, जिसपर काफी मीम्स भी बने. अब हार्दिक पंड्या ने क्रुणाल के साथ फोटो शेयर करते हुए कमेंट किया है. हार्दिक पंड्या ने लिखा कि एक को विकेट मिला, लेकिन दूसरे को जीत मिली. पंड्या परिवार एक खुशहाल घर है.
आपको बता दें कि गुजरात टाइटन्स की पारी के 11वें ओवर में क्रुणाल पंड्या की बॉल पर बड़ा शॉट खेलने गए हार्दिक पंड्या अपना कैच मनीष पांडे को थमा बैठे. गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या ने 28 बॉल में 33 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 5 चौके लगाए और एक छक्का जमाया. हार्दिक का स्ट्राइक रेट 117 का रहा था.
वहीं, अगर क्रुणाल पंड्या की बात करें तो बल्लेबाजी करते वक्त उन्होंने 13 बॉल में 21 रन बनाए. क्रुणाल ने अपनी पारी में तीन चौके लगाए. वहीं, बॉलिंग करते वक्त क्रुणाल ने चार ओवर में सिर्फ 17 ही रन दिए. हालांकि, उनकी टीम को जीत नहीं मिली.
गौरतलब है कि लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के इस मुकाबले में गुजरात की टीम जीती. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 158 रन बनाए, जवाब में गुजरात ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए आखिरी ओवर में 5 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया.