scorecardresearch
 

Gujarat Titans New Jersey: गुजरात टाइटन्स ने लॉन्च की जर्सी, नए अवतार में दिखे हार्दिक पंड्या

गुजरात टाइटन्स (GT) ने रविवार को अपनी टीम की जर्सी लॉन्च कर दी है. बीसीसीआई सचिव जय शाह और हार्दिक पंड्या ने बजर दबाकर जर्सी को लोगों के सामने रखा.

Advertisement
X
Gujarat Titans Jersey
Gujarat Titans Jersey
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुजरात टाइटन्स की जर्सी लॉन्च
  • IPL में पहली बार भाग ले रही यह फ्रेंचाइजी

Gujarat Titans New Jersey: आईपीएल 2022 के लिए टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हैं. इस बार का आईपीएल काफी रोमांचक होने वाला है क्योंकि आठ के बजाय 10 टीमें भाग लेने जा रही हैं. इन दस टीमों में गुजरात टाइटंस का भी नाम शामिल है. पिछले साल सीवीसी कैपिटल्स ने 5625 करोड़ रुपए में गुजरात टाइटंस की फ्रेंचाइजी खरीदी थी.

अब गुजरात टाइटन्स ने रविवार को अपनी टीम की जर्सी लॉन्च कर दी है. बीसीसीआई सचिव जय शाह और हार्दिक पंड्या ने बजर दबाकर जर्सी को लोगों के सामने रखा. जर्सी ब्लू रंग की है. 

GT Jersey

28 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले के साथ गुजरात टाइटंस की टीम अपना आईपीएल पदार्पण करेंगी. खास बात यह है कि वह मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स का भी डेब्यू मैच होने जा रहा है.

आईपीएल 2022 में 65 दिनों की अवधि के दौरान में कुल 70 लीग मैच और 4 प्लेऑफ मैच खेले जाएंगे. 15 वां सीजन 26 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एक ब्लॉकबस्टर मुकाबले के साथ शुरू होगा.

पंड्या को टीम का कप्तान

Advertisement

गुजरात टाइटन्स ने नीलामी से पहले तीन खिलाड़ियों को ड्राफ्ट किया था. हार्दिक पंड्या, राशिद खान और शुभमन गिल इन खिलाड़ियों में शामिल थे. इसके साथ ही फ्रेंचाइजी ने हार्दिक पंड्या को टीम का कप्तान भी बनाया था. फिर फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में लॉकी फर्ग्यूसन और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा.




 

Advertisement
Advertisement