इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 28 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का मुकाबला है. दोनों टीमें अभी प्वाइंट टेबल में 7वें और 8वें नंबर पर है, ऐसे में प्लेऑफ की रेस में अगर बना रहना है तो दोनों को जीत हासिल करनी होगी.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम चाहेगी कि नो-बॉल विवाद को पीछे छोड़ जीत की पटरी पर लौटा जाए. इस बार कोच रिकी पोंटिंग भी टीम के साथ होंगे, ऐसे में कप्तान ऋषभ पंत से दबाव कम होगा. अगर टीम की बात करें तो देखना होगा कि क्या दिल्ली प्लेइंग-11 में बदलाव कर एनरिक नॉर्किया को फिर से जगह देती है या नहीं.
एनरिक नोर्किया को पिछले कुछ मैच से प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिल पाई है. दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स भी लगातार चार मैच गंवा देने के बाद जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. दोनों टीमों की प्लेइंग-11 क्या हो सकती है, एक नज़र डालिए...
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत, रॉवमैन पावेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान/एनरिक नॉर्किया, खलील अहमद
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग-11: वेंकटेश अय्यर, एरोन फिंच, श्रेयस अय्यर, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शिवम मावी, उमेश यादव, टिम साउदी, वरुण चक्रवर्ती,
बेस्ट फैंटेसी-11: डेविड वॉर्नर (उप-कप्तान), पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, नीतीश राणा, रॉवमैन पावेल, आंद्रे रसेल (कप्तान), कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, टिम साउदी,