इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आमने-सामने रहीं. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के लिए मैच स्पेशल था, क्योंकि वह पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे थे. लेकिन उनकी टीम के लिए ये मैच यादगार साबित नहीं हुआ क्योंकि कोलकाता के सामने चेन्नई की बल्लेबाजी ने घुटने टेक दिए.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और उसका यह फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ. क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स को पहले ओवर में ही झटका लगा और ये सिलसिला आधी टीम आउट होने तक चलता रहा.
पत्तों की तरह ढह गई चेन्नई सुपर किंग्स
• 1-2 ऋतुराज गायकवाड़- 0.3 ओवर
• 2-28 डेवोन कॉन्वे- 4.1 ओवर
• 3-49 रॉबिन उथप्पा- 7.5 ओवर
• 4-52 अंबति रायडू- 8.4 ओवर
• 5-61 शिवम दुबे- 10.5 ओवर
क्लिक करें: कमाल के 'कप्तान' रवींद्र जडेजा, मैदान में उतरते ही अपने नाम किया ये महारिकॉर्ड
पहली बार कप्तानी कर रहे हैं जडेजा
महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2022 शुरू होने से ठीक पहले कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया और अपनी गद्दी पर रवींद्र जडेजा को बैठाया. हर कोई इस फैसले से हैरान था, लेकिन एमएस धोनी अपना मन बना चुके थे.
जडेजा आईपीएल में पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें 200 मैच खेलने के बाद किसी टीम की कप्तानी संभालने को मिली है. वह भी उस टीम की जिसका वह आठ साल से हिस्सा हैं. रवींद्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, जबकि एमएस धोनी को 12 करोड़ रुपये मिले थे.
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11 (CSK Playing 11): ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, रॉबिन उथप्पा, अंबति रायडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, तुषार देशपांडे
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग-11 (KKR Playing 11): वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन, उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती