इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में रविवार को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ हुए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की हालत खराब रही. 181 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने सिर्फ 36 के स्कोर पर अपने पांच विकेट गंवा दिए.
पंजाब किंग्स की शानदार बॉलिंग के आगे चेन्नई सुपर किंग्स के टॉप ऑर्डर ने पूरी तरह घुटने टेक दिए और देखते ही देखते चेन्नई की आधी टीम आउट हो गई. चेन्नई सुपर किंग्स को दूसरे ओवर से ही झटका लगना शुरू हुआ, जब ऋतुराज गायकवाड़ एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने में फेल हुए.
ऋतुराज के बाद रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, रवींद्र जडेजा और अंबति रायडू भी एक के बाद एक अपना विकेट गंवा बैठे और चेन्नई का स्कोर 7.3 ओवर में ही 36-5 हुआ.
चेन्नई सुपर किंग्स के शुरुआती 5 विकेट-
• 1-10 ऋतुराज गायकवाड़ (1.6 ओवर) (बॉलर- कगिसो रबाडा)
• 2-14 रॉबिन उथप्पा (2.2 ओवर) (बॉलर- वैभव अरोड़ा)
• 3-22 मोईन अली (4.4 ओवर) (बॉलर- वैभव अरोड़ा)
• 4-23 रवींद्र जडेजा (5.3 ओवर) (बॉलर- अर्शदीप सिंह)
• 5-36 अंबति रायडू (7.3 ओवर) (बॉलर- ओडिएन स्मिथ)
खाता नहीं खोल पाए रवींद्र जडेजा
कप्तान रवींद्र जडेजा की बात करें तो वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए और 3 बॉल खेलने के बाद क्लीन बोल्ड होकर आउट हुए. जब से रवींद्र जडेजा कप्तान बने हैं, किस्मत उनका साथ नहीं दे रही है.
पहले चेन्नई को शुरुआती दो मैच में हार का सामना करना पड़ा. वहीं अगर बल्लेबाजी की बात करें तो रवींद्र जडेजा ने केकेआर के खिलाफ नाबाद 26 रन बनाए, जबकि लखनऊ के खिलाफ सिर्फ 17 ही रन बनाए.