इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में रविवार शाम को दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच जंग हुई. दोनों टीमों के कप्तान विकेटकीपर ही हैं और गुरु-चेला हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की कमान महेंद्र सिंह धोनी तो दिल्ली कैपिटल्स की कमान ऋषभ पंत के हाथ में हैं.
रविवार को जब टॉस हुआ, उस वक्त ऋषभ पंत और महेंद्र सिंह धोनी की केमेस्ट्री देखने को मिली. दोनों एक-दूसरे के साथ हंसी-मज़ाक कर रहे थे, साथ ही लगातार दोनों में बातचीत चल रही थी. इस बीच टॉस के वक्त जब ऋषभ पंत से सवाल हुआ, तब उन्होंने मज़ेदार जवाब दिया.
ऋषभ पंत ने कहा कि मैंने महेंद्र सिंह धोनी से काफी कुछ सीखा है, अब देखते हैं कि मैं उनके खिलाफ ही ये चीज़ें कैसे लागू करूंगा. हमें इस मैच में काफी मज़ा आएगा.
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी के इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायमेंट लेने के बाद ऋषभ पंत ही टीम इंडिया में उत्तराधिकारी बने हैं. एमएस धोनी ने खुद भी ऋषभ के साथ वक्त बिताया और उन्हें कई चीज़ें सिखाईं.
ऋषभ पंत ने बार-बार महेंद्र सिंह धोनी को अपना मेंटर बताया है और कहा है कि जब भी उन्हें कोई दिक्कत होती है तो वह एमएस धोनी भाई के पास ही जाते हैं.
अपने करियर के शुरुआत में जब ऋषभ पंत लगातार विकेटकीपिंग में गलती कर रहे थे, तब उन्हें मैदान पर काफी ट्रोल किया जाता था. लेकिन बाद में ऋषभ ने बैटिंग के साथ-साथ विकेटकीपिंग में भी काफी सुधार किया.
ऋषभ पंत अब टीम इंडिया के नंबर-1 विकेटकीपर हैं. आईपीएल में ऋषभ दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाल रहे हैं, साथ ही उनकी गिनती टीम इंडिया के भविष्य के कप्तानों में भी होने लगी है.