इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शनिवार को दो मुकाबले खेले गए. पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच टक्कर हुई. वहीं दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मुकाबला था.
दोनों मुकाबले के दौरान काफी संख्या में क्रिकेट फैन्स स्टार खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करने स्टेडियम में पहुंचे थे. इसके अलावा खिलाड़ियों की वाइफ को भी अपनी-अपनी टीमों का सपोर्ट करते हुए मैदान पर देखा गया.
बॉलीवुड अभिनेत्री और विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा भी आईपीएल मुकाबला देखने को पहुंची थीं. जब विराट कोहली ने ऋषभ पंत का शानदार कैच लपका, तो अनुष्का शर्मा का रिएक्शन देखने लायक था. विराट कोहली ने भी कैच पकड़ने के बाद अनुष्का की ओर इशारा किया.
Virat Kohli’s catch in real time and his family’s reaction! #DCvRCB #ViratKohli #AnushkaSharma pic.twitter.com/CMH98u3sNC
— Abhimanyu Balyan (@AbhimanyuBalyan) April 16, 2022
बॉलीवुड की बात करें तो, अनुष्का शर्मा जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. दरअसल, अनुष्का भारतीय महिला क्रिकट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की बायोपिक 'चकदाह एक्सप्रेस' में नजर आने वाली हैं. इस मूवी में वह झूलन गोस्वामी का किरदार निभाते हुई दिखेंगी.
आईपीएल में पहली बार भाग ले रही लखनऊ सुपर जायंट्स को सपोर्ट के लिए क्रुणाल पंड्या की वाइफ पंखुड़ी शर्मा समेत टीम के अन्य स्टार्स की पत्नियां भी मैच देखने पहुंची थीं. पंखुड़ी मौजूदा आईपीएल सीजन में लखनऊ के लगभग सभी मुकाबलों में मैदान पर दिखाई दी हैं.
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वाइफ संजना गणेशन भी मुंबई इंडियंस के बायो-बबल का पार्ट बन चुकी हैं. संजना भी शनिवार को मुकाबले मे मुंबई इंडियंस का हौसला अफजाई करने स्टेडियम पहुंची थीं. तस्वीर में मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी अपने परिवार के साथ देखे जा सकते हैं.
जसप्रीत बुमराह और स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन साल 2021 में शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के बाद कई मौकों पर संजना गणेशन को जसप्रीत बुमराह के मैच के दौरान क्रिकेट स्टेडियम में उनके लिए चीयर करते हुए देखा जा चुका है.