आईपीएल यानि इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का आगाज हो चुका है. इस सीजन का तीसरा मैच आज (रविवार) को सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना है. मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच शाम 7:30 बजे खेला जाएगा. सनराइजर्स और कोलकाता के बीच अब तक 19 मुकाबले हुए हैं. जिसमें कोलकाता ने 12 मैच जीते हैं तो हैदराबाद ने 7. पिछले सीजन में कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन ने 14 मैच खेले और 418 रन बनाए थे. देखें वीडियो.