इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 45वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 5 विकेट से हरा दिया है. दुबई में खेले गए इस मुकाबले में केकेआर ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए. पंजाब किंग्स ने 166 रनों के लक्ष्य को 19.3 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
पंजाब ने 12 मैचों में 5वीं जीत दर्ज की. वहीं, केकेआर को इतने ही मैचों में 7वीं हार झेलनी पड़ी. राहुल 67 रन बनाकर पारी के अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हुए. वेंकटेश अय्यर की गेंद पर शिवम मावी ने उनका कैच लपका. उन्होंने 55 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के लगाए.
166 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब को राहुल और मयंक अग्रवाल ने बेहतरीन शुरुआत दी. दोनों ने 70 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप भी की. वरुण चक्रवर्ती ने इस साझेदारी को तोड़ा जब मॉर्गन के हाथों मयंक को कैच कराया. मयंक ने 27 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके और इतने ही छक्के लगाए. फिर निकोलस पूरन (12) को भी वरुण ने ही पवेलियन भेजा.
WHAT A WIN! 👏 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) October 1, 2021
Yet another nail-biter as @PunjabKingsIPL pull off a 5 wicket win over #KKR in Dubai. 👍 👍 #VIVOIPL #KKRvPBKS
Scorecard 👉 https://t.co/lUTQhNzjsM pic.twitter.com/3J2N1X6a4G
एडेन मार्करम को सुनील नरेन ने शिकार बनाया और पारी के 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर शुभमन गिल के हाथों कैच करा दिया. मार्करम ने 16 गेंदों की अपनी पारी में 1 छक्का लगाया. दीपक हुड्डा (3) कुछ खास नहीं कर पाए और शिवम मावी की गेंद पर त्रिपाठी को कैच दे बैठे.
वेंकटेश अय्यर ने खेली शानदार पारी
अपना पहला ही सीजन खेल रहे वेंकटेश अय्यर ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए दूसरा अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 49 गेंदों की अपनी पारी में 9 चौके और 1 छक्का जड़ा. वह टीम के तीसरे विकेट के तौर पर पवेलियन लौटे, जब उन्हें रवि बिश्नोई ने 15वें ओवर की चौथी गेंद पर दीपक हुड्डा के हाथों कैच कराया. उन्होंने राहुल त्रिपाठी के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रन भी जोड़े. अय्यर ने 67 रन बनाए.
कोलकाता को पहला झटका 18 के टीम स्कोर पर लगा जब शुभमन गिल (7) को अर्शदीप सिंह ने बोल्ड कर दिया. इसके बाद वेंकटेश ने राहुल त्रिपाठी के साथ पारी को आगे बढ़ाया और दूसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की. त्रिपाठी को रवि बिश्नोई ने पारी के 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर दीपक हुड्डा के हाथों कैच करा दिया. उन्होंने 26 गेंदों पर 3 चौकों और 1 छक्के की बदौलत 34 रन बनाए.
कप्तान मॉर्गन (2) कुछ खास नहीं कर पाए और मोहम्मद शमी ने उन्हें पैवेलियन भेज दिया. नीतीश राणा ने 18 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 31 रन की तेज-तर्रार पारी खेली. उन्हें अर्शदीप सिंह की गेंद पर मयंक अग्रवाल ने लपका और केकेआर की आधी टीम 149 तक पवेलियन लौटी. डेब्यू कर रहे टिम सीफर्ट (2) रन आउट हो गए. पारी की अंतिम गेंद पर दिनेश कार्तिक (11) को अर्शदीप ने बोल्ड किया. सुनील नरेन 3 रन बनाकर नाबाद लौटे.