इंडिन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का प्रदर्शन शानदार रहा है. विराट कोहली की कप्तानी वाली इस टीम ने अब तक 7 मुकाबले जीते हैं और वह प्लेऑफ में पहुंचने की दहलीज पर है. आरसीबी के इस बेहतरीन प्रदर्शन में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल का अहम योगदान रहा है.
30 साल के हर्षल ने अब तक 11 मैचों में 13.30 की औसत से सबसे ज्यादा 26 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर 5 विकेट रहा है. साथ ही, उन्होंने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मुकाबले में हैट्रिक भी ली थी. हर्षल के बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) के आवेश खान 18 विकटों के साथ इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं.
मौजूदा परिस्थिति में यह लगभग तय है कि हर्षल पटेल के पास ही पर्पल कैप रहने वाली है. लेकिन, हर्षल पटेल की नजरें आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने पर होंगी, जिससे वह महज 7 विकेट दूर हैं. आईपीएल के इतिहास में अभी ड्वेन ब्रावो एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ऑलराउंडर ब्रावो ने 2013 में 32 विकेट चटकाए थे.
आरसीबी की टीम को लीग स्टेज में तीन मैच और खेलने हैं. साथ ही, आरसीबी का प्लेऑफ में पहुंचने भी लगभग तय है. ऐसे में हर्षल पटेल के पास ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए कम से कम चार मैच मिल सकते है. इस सीजन में हर्षल ने हर दो मैच में पांच के करीब विकेट लिए हैं इस हिसाब से इन चार मैचों में वो आसानी से सात विकेट लेकर इतिहास रच सकते हैं.
...चहल को इस मामले में छोड़ा पीछे
राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ आरसीबी के पिछले मैच में हर्षल पटेल ने एक खास उपलब्धि हासिल की थी. हर्षल आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले अनकैप्ड गेंदबाज बन गए थे. इस मामले में उन्होंने अपनी टीम के साथी गेंदबाज युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ दिया था. चहल ने आईपीएल 2015 में 23 विकेट चटकाए थे. साथ ही हर्षल पटेल अब आरसीबी के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन चुके हैं.
Most no. of wickets in an #IPL season for an RCB bowler. ✅
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 30, 2021
Most no. of wickets in an #IPL season by an uncapped player. ✅
Still the purple cap holder. 😎
Tearing up records! 🙌🏻#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 pic.twitter.com/DrM3vOj9xn
सर्वाधिक विकेट लेने वाले अनकैप्ड गेंदबाज (एक सीजन में) -
हर्षल पटेल (RCB) - 26* विकेट, 2021
युजवेंद्र चहल (RCB) - 23 विकेट 2015
श्रीनाथ अरविंद (RCB) - 21 विकेट, 2011
सिद्धार्थ कौल (SRH) - 21 विकेट, 2018
... ब्रावो के पास भी सुनहरा मौका
सीएसके के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो भी आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं. ब्रावो ने अबतक 147 आईपीएल मैचों में 24.07 की औसत से 164 विकेट लिए हैं. ऐसे में वह सात विकेट चटकाने के साथ ही मुंबई इंडियंस (MI) के पूर्व गेंदबाज लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ देंगे. मलिंगा ने आईपीएल के 122 मुकाबलों में 19.80 की औसत से 164 विकेट चटकाए थे.
IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज:
170 लसिथ मलिंगा
166 अमित मिश्रा
164 ड्वेन ब्रावो
156 पीयूष चावला
150 हरभजन सिंह
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बावजूद हर्षल पटेल टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं है. इसे लेकर हर्षल ने कहा था, 'मुझे कभी किसी बात का कोई पछतावा नहीं रहा है. मैंने जीवन में जो फैसले लिए हैं, वे उस समय मेरी सर्वश्रेष्ठ क्षमता के अनुसार लिए गए हैं. जब चयन की बात आती है तो यह पूरी तरह से मेरे हाथ से बाहर है. मेरा एक ही लक्ष्य है कि जिस भी टीम से मैं खेलता हूं, चाहे वह क्लब या आईपीएल हो. जब मैं जब देश या हरियाणा के लिए खेलूंगा तो मैं गेंद से अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा.'
गौरतलब है कि हर्षल पटेल को आईपीएल 2021 से पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने आरसीबी के हाथों ट्रेड किया था. आरसीबी में शामिल होते ही टीम के साथ-साथ उनकी भी किस्मत पलट गई है. हालांकि हर्षल पटेल 2012-17 तक भी आईपीएल में आरसीबी का हिस्सा रह चुके हैं. लेकिन उस दौरान उनका प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा था.
ये भी पढ़ें -