Chennai Super Kings vs Delhi Capitals (CSK vs DC) IPL 2021 T20 Match 2 dream 11 Prediction: मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने होंगी. आज के मुकाबले में चेन्नई की टीम महेंद्र सिंह धोनी के रूप में एक अनुभवी कप्तान से साथ उतरेगी. वहीं, ऋषभ पंत दिल्ली की टीम के लिए पहली बार कप्तानी करते नजर आएंगे. यह मैच 10 अप्रैल, शनिवार की शाम 7:30 बजे शुरू होगा. आइए देखतें हैं दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन में कौन से खिलाड़ी हो सकते हैं.
श्रेयष अय्यर की गैरमौजूदगी में पंत पर दोहरी जिम्मेदारी होगी. अय्यर की कप्तानी में दिल्ली की टीम पिछले दो सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रह चुकी है. ऐसे में अय्यर के न रहने से पंत पर बेहतर खेल के साथ बेहतर कप्तानी का भी दबाव होगा. हालांकि उनकी मदद के लिए स्टीव स्मिथ और अनुभवी खिलाड़ी धवन मौजूद रहेंगे.
वहीं, दूसरी तरफ चेन्नई का खेमा सुरेश रैना की वापसी से काफी मजबूत नजर आ रहा है. पिछले सीजन में रैना निजी कारणों से टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. हालांकि इस बार उनकी मौजूदगी से धोनी की टीम और खतरनाक नजर आ रही है.
टॉस टाइम: मुंबई में होने वाले इस मुकाबले के लिए टॉस का सिक्का शाम 7 बजे उछाला जाएगा. जिसके आधे घंटे बाद यानी 7.30 मैच की शुरुआत होगी.
मौसम अपडेट (Weather Report): एकुवेदर के मुताबिक मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि, मुंबई में हवा में नमी 71 फीसदी तक होगी, जबकि औसत तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. डे-नाइट मैच है तो स्वाभाविक रूप से ओस भी देखने को मिल सकती है.
कौन किस पर भारी
आईपीएल के इतिहास में अभी तक दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 23 मुकाबले हुए हैं. जिसमें चेन्नई का दबदबा ज्यादा रहा है. धोनी की टीम ने 23 में से 15 मुकाबलों मे जीत हासिल की है, जबकि दिल्ली को 8 मुकाबलों में जीत मिल सकी है. हालांकि, आईपीएल के पिछले मुकाबले में दिल्ली ने चेन्नई को 6 विकेट से मात दी थी.
CSK Predicted XI: चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
Delhi Capitals Predicted XI: दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम-
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अंबति रायडू, सी हरि निशांत, चेतेश्वर पुजारा, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डू प्लेसिस, हरिशंकर रेड्डी, इमरान ताहिर, के भगत वर्मा, के गौतम, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, लुंगी नगदी , मिशेल सेंटनर, मोईन अली, नारायण जगदीशन, आर साई किशोर, रवींद्र जडेजा, रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़, सैम कुरेन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, शार्दुल ठाकुर, सुरेश रैना.
दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम-
ऋषभ पंत (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, एनरिक नोर्तजे, अवेश खान, अक्षर पटेल, क्रिस वोक्स, ईशांत शर्मा, कैगिसो रबाडा, ललित यादव, लुकमान मेरिवाला, मणिमारन सिद्धार्थ, मार्कस स्टोइनिस, प्रवीण दुबे, पृथ्वी शॉ, अश्विन, रिपल पटेल, सैम बिलिंग्स, शिखर धवन, शिमरॉन हेटमेयर, स्टीव स्मिथ, टॉम कुरेन, उमेश यादव, विष्णु विनोद.