scorecardresearch
 

IPL: आज कोहली और रोहित आमने-सामने, टॉप-4 में जगह बना पाएगी मुंबई?

आईपीएल-14 के 39वें मैच में रविवार को दुबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीमें आमने-सामने होंगी. लीग का दूसरा चरण शुरू होने के बाद दोनों टीमों को चेन्नई और कोलकाता से हार का सामना करना पड़ा है.

Advertisement
X
Virat Kohli vs Rohit sharma. (Twitter)
Virat Kohli vs Rohit sharma. (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आज दुबई में मुंबई इंडियंस का मुकाबला RCB से
  • मुंबई इंडियंस की टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर

आईपीएल-14 के 39वें मैच में रविवार को दुबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीमें आमने-सामने होंगी. भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली और आगामी टी20 वर्ल्ड कप के बाद राष्ट्रीय टीम की बागडोर संभालने के प्रबल दावेदार रोहित शर्मा की टीमों को पिछले मैचों में करारी शिकस्त मिली है. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा.

खास बात यह है कि लीग का दूसरा चरण शुरू होने के बाद दोनों टीमों को चेन्नई और कोलकाता से हार का सामना करना पड़ा है. आईपीएल के इस मुकाबले में दोनों की कप्तानी की परीक्षा होगी, जो खराब लय को पीछे छोड़कर अपनी-अपनी टीमों के प्रदर्शन में सुधार करने उतरेंगे. 

आरसीबी अभी भी 9 मैचों में 10 अंकों के साथ शीर्ष चार में है, जबकि मुंबई की टीम लगातार दो हार के बाद 9 मैचों में 8 अंकों के साथ छठे स्थान पर खिसक गई है. इस आईपीएल के पहले चरण में आरसीबी ने मुंबई को 2 विकेट से हराया था. 


दोनों टीमों के शीर्ष क्रम के भारतीय बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. यह समस्या खासकर मुंबई इंडियंस के साथ ज्यादा है. टी20 वर्ल्ड कप में कोहली, रोहित, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन भारतीय बल्लेबाजी के मुख्य आधार में शामिल होंगे, लेकिन पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कोहली की एक पारी को छोड़कर लीग के दूसरे चरण में सभी का प्रदर्शन लचर रहा है.

Advertisement

लौटेंगे अंतिम 11 में हार्दिक पंड्या? 

इसके अलावा हार्दिक पंड्या को मुंबई की अंतिम 11 में नहीं चुना जा रहा है, क्योंकि वह शायद अपनी हरफनमौला जिम्मेदारी को निभाने के लिए 100 प्रतिशत फिट नहीं हैं. अगर हार्दिक बल्लेबाजी के लिए भी फिट होते हैं तो टीम में सौरभ तिवारी की जगह उन्हें मौका मिल सकता है. बड़ौदा का यह खिलाड़ी झारखंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज तिवारी के मुकाबले इस प्रारूप में बेहतर माना जाता है.

कोहली ने शारजाह में चेन्नई के खिलाफ अपना अर्धशतक पूरा करते हुए लय में आने का संकेत दिया. मुंबई के उनके समकक्ष रोहित हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले मैच में अपने रंग में नहीं दिखे. मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव और ईशान का लय में नहीं होना ज्यादा चिंता की बात है. 

गेंदबाजी की बात करें तो मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह और बेंगलुरु के लिए युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी की है, लेकिन दोनों को अपनी टीमों में दूसरे गेंदबाजों से बेहतर सहयोग नहीं मिला.

RCB के बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम

कोहली इस मुकाबले से यूएई में टीम की लगातार 7 मैचों की हार का सिलसिला भी तोड़ना चाहेंगे. इसमें टीम को पांच हार पिछले सत्र में मिली थी. टीम की बल्लेबाजी में कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने चेन्नई के खिलाफ पहले विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी की, लेकिन बाकी बल्लेबाज उस मैच में कुल मिलाकर 50 रन भी जोड़ने में नाकाम रहे. एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला नहीं चल पा रहा है. टिम डेविड को भी धीमी पिचों पर बल्लेबाजी करने में परेशानी आ रही है.

Advertisement

हर्षल पटेल ने मौजूदा सत्र में अब तक सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं, लेकिन आरसीबी के इस गेंदबाज के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है. नवदीप सैनी भी विकेट लेने के लिए जूझते रहे हैं. उन्होंने. श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा भी अब तक प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं.

टीमें इस प्रकार हैं -

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली (कप्तान), नवदीप सैनी, ग्लेन मैक्सवेल, डैन क्रिश्चियन, रजत पाटीदार, दुष्मंथा चामीरा, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन बेबी, वानिंदु हसरंगा, जॉर्ज गार्टन, युजवेंद्र चहल, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल, काइल जैमिसन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, टिम डेविड, आकाश दीप, एबी डिविलियर्स.

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान) क्विंटन डिकॉक, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, अनुकूल रॉय, अर्जुन तेंदुलकर, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, जेम्स नीशाम, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, मार्को जानसेन, युद्धवीर सिंह, एडम मिल्ने, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर-नाइल, पीयूष चावला, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट.

Advertisement
Advertisement