scorecardresearch
 
Advertisement

कोहली की RCB IPL-13 से नॉकआउट, 6 विकेट से जीतकर क्वालिफायर-2 में SRH

aajtak.in | नई दिल्ली | 06 नवंबर 2020, 11:22 PM IST

सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को अबु धाबी में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से मात दे दी. इसी के साथ ही विराट कोहली की कप्तानी वाली RCB टीम IPL-13 से नॉकआउट हो गई है. वहीं, डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद क्वालिफायर-2 में 8 नवंबर को दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी.

IPL IPL

हाइलाइट्स

  • एलिमिनेटर में हैदराबाद ने बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया
  • 6 विकेट से जीतकर क्वालिफायर-2 में हैदराबाद
  • हैदराबाद टीम 8 नवंबर को दिल्ली से भिड़ेगी
  • कोहली की RCB टीम IPL-13 से नॉकआउट
11:05 PM (5 वर्ष पहले)

6 विकेट से जीतकर क्वालिफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद

Posted by :- Tarun Verma

सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को अबु धाबी में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से मात दे दी. इसी के साथ ही विराट कोहली की कप्तानी वाली RCB टीम IPL-13 से नॉकआउट हो गई है. वहीं, डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद क्वालिफायर-2 में 8 नवंबर को दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी. क्वालिफायर-2 में जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी. क्वालिफायर-2 में जीतने वाली टीम 10 नवंबर को फाइनल में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी. बेंगलुरु के 132 रनों के लक्ष्य के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 19.4 ओवर में 132 रन बनाते हुए जीत दर्ज कर ली.

11:03 PM (5 वर्ष पहले)

19 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 123/4

Posted by :- Tarun Verma

19 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 123 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. केन विलियमसन (49 रन) और जेसन होल्डर (16 रन) क्रीज पर है.

10:55 PM (5 वर्ष पहले)

18 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 114/4

Posted by :- Tarun Verma

18 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 114 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. केन विलियमसन (45 रन) और जेसन होल्डर (11 रन) क्रीज पर है.

10:51 PM (5 वर्ष पहले)

17 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 104/4

Posted by :- Tarun Verma


17 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 104 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. केन विलियमसन (37 रन) और जेसन होल्डर (9 रन) क्रीज पर है.

Advertisement
10:42 PM (5 वर्ष पहले)

16 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 97/4

Posted by :- Tarun Verma

16 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 97 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. केन विलियमसन (32 रन) और जेसन होल्डर (7 रन) क्रीज पर है.

10:41 PM (5 वर्ष पहले)

15 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 87/4

Posted by :- Tarun Verma

15 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 87 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. केन विलियमसन (24 रन) और जेसन होल्डर (5 रन) क्रीज पर है.

10:33 PM (5 वर्ष पहले)

14 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 81/4

Posted by :- Tarun Verma

14 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 81 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. केन विलियमसन (21 रन) और जेसन होल्डर (2 रन) क्रीज पर है.

10:29 PM (5 वर्ष पहले)

13 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 72/4

Posted by :- Tarun Verma

13 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 72 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. केन विलियमसन (13 रन) और जेसन होल्डर (1 रन) क्रीज पर है.

10:28 PM (5 वर्ष पहले)

12 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 68/4

Posted by :- Tarun Verma

12 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 68 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. केन विलियमसन (10 रन) और जेसन होल्डर (0 रन) क्रीज पर है.

Advertisement
10:23 PM (5 वर्ष पहले)

11 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 64/3

Posted by :- Tarun Verma

11 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 64 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. केन विलियमसन (7 रन) और प्रियम गर्ग (6 रन) क्रीज पर है.

10:16 PM (5 वर्ष पहले)

10 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 60/3

Posted by :- Tarun Verma

10 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 60 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. केन विलियमसन (6 रन) और प्रियम गर्ग (4 रन) क्रीज पर है.

10:12 PM (5 वर्ष पहले)

9 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 55/3

Posted by :- Tarun Verma

9 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 55 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. केन विलियमसन (5 रन) और प्रियम गर्ग (0 रन) क्रीज पर है.

10:11 PM (5 वर्ष पहले)

मनीष पांडे 24 रन बनाकर आउट

Posted by :- Tarun Verma
10:09 PM (5 वर्ष पहले)

8 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 54/2

Posted by :- Tarun Verma

8 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 54 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. केन विलियमसन (4 रन) और मनीष पांडे (24 रन) क्रीज पर है.

Advertisement
10:08 PM (5 वर्ष पहले)

7 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 49/2

Posted by :- Tarun Verma

7 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 49 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. केन विलियमसन (1 रन) और मनीष पांडे (22 रन) क्रीज पर है.

10:04 PM (5 वर्ष पहले)

6 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 48/2

Posted by :- Tarun Verma

6 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 48 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. केन विलियमसन (0 रन) और मनीष पांडे (22 रन) क्रीज पर है.

9:57 PM (5 वर्ष पहले)

वॉर्नर 17 रन बनाकर आउट

Posted by :- Tarun Verma
9:49 PM (5 वर्ष पहले)

5 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 35/1

Posted by :- Tarun Verma

5 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 35 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (9 रन) और मनीष पांडे (22 रन) क्रीज पर है.

9:44 PM (5 वर्ष पहले)

4 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 23/1

Posted by :- Tarun Verma

4 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 23 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (3 रन) और मनीष पांडे (17 रन) क्रीज पर है.

Advertisement
9:44 PM (5 वर्ष पहले)

3 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 13/1

Posted by :- Tarun Verma

3 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 13 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (2 रन) और मनीष पांडे (8 रन) क्रीज पर है.

9:34 PM (5 वर्ष पहले)

2 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 4/1

Posted by :- Tarun Verma

2 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 4 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (2 रन) और मनीष पांडे (1 रन) क्रीज पर है.

9:33 PM (5 वर्ष पहले)

1 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 2/1

Posted by :- Tarun Verma

1 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 2 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (1 रन) और मनीष पांडे (0 रन) क्रीज पर है.

9:08 PM (5 वर्ष पहले)

बेंगलुरु ने हैदराबाद को दिया 132 रनों का टारगेट

Posted by :- Tarun Verma

एलिमिनेटर मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 131 रन बनाए और सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 132 रनों का टारगेट दिया. बेंगलुरु के लिए एबी डिविलियर्स ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए. हैदराबाद के लिए जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. 

9:04 PM (5 वर्ष पहले)

19 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 118/7

Posted by :- Tarun Verma

19 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 118 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. मोहम्मद सिराज (2 रन) और नवदीप सैनी (4 रन) क्रीज पर है.

Advertisement
9:00 PM (5 वर्ष पहले)

18 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 113/7

Posted by :- Tarun Verma

18 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 113 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. मोहम्मद सिराज (0 रन) और नवदीप सैनी (1 रन) क्रीज पर है.

8:59 PM (5 वर्ष पहले)

डिविलियर्स 56 रन बनाकर आउट

Posted by :- Tarun Verma
8:52 PM (5 वर्ष पहले)

17 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 111/5

Posted by :- Tarun Verma

17 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 111 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. वॉशिंगटन सुंदर (5 रन) और एबी डिविलियर्स (55 रन) क्रीज पर है.

8:48 PM (5 वर्ष पहले)

16 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 104/5

Posted by :- Tarun Verma

16 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 104 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. वॉशिंगटन सुंदर (1 रन) और एबी डिविलियर्स (52 रन) क्रीज पर है.

8:44 PM (5 वर्ष पहले)

शिवम दुबे 8 रन बनाकर आउट

Posted by :- Tarun Verma
Advertisement
8:39 PM (5 वर्ष पहले)

15 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 93/4

Posted by :- Tarun Verma

15 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 93 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. शिवम दुबे (6 रन) और एबी डिविलियर्स (45 रन) क्रीज पर है.

8:35 PM (5 वर्ष पहले)

14 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 85/4

Posted by :- Tarun Verma

14 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 85 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. शिवम दुबे (5 रन) और एबी डिविलियर्स (38 रन) क्रीज पर है.

8:31 PM (5 वर्ष पहले)

13 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 76/4

Posted by :- Tarun Verma

13 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 76 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. शिवम दुबे (3 रन) और एबी डिविलियर्स (31 रन) क्रीज पर है.

8:30 PM (5 वर्ष पहले)

12 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 68/4

Posted by :- Tarun Verma

12 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 68 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. शिवम दुबे (1 रन) और एबी डिविलियर्स (25 रन) क्रीज पर है.

8:25 PM (5 वर्ष पहले)

11 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 65/4

Posted by :- Tarun Verma

11 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 65 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. शिवम दुबे (0 रन) और एबी डिविलियर्स (23 रन) क्रीज पर है.

Advertisement
8:24 PM (5 वर्ष पहले)

11वें ओवर में फिंच और मोईन अली आउट

Posted by :- Tarun Verma
8:22 PM (5 वर्ष पहले)

10 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 54/2

Posted by :- Tarun Verma

10 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 54 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. एरॉन फिंच (32 रन) और एबी डिविलियर्स (14 रन) क्रीज पर है.

8:10 PM (5 वर्ष पहले)

9 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 45/2

Posted by :- Tarun Verma

9 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 45 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. एरॉन फिंच (25 रन) और एबी डिविलियर्स (12 रन) क्रीज पर है.

8:07 PM (5 वर्ष पहले)

8 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 39/2

Posted by :- Tarun Verma

8 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 39 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. एरॉन फिंच (22 रन) और एबी डिविलियर्स (9 रन) क्रीज पर है.

8:03 PM (5 वर्ष पहले)

7 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 37/2

Posted by :- Tarun Verma

7 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 37 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. एरॉन फिंच (21 रन) और एबी डिविलियर्स (8 रन) क्रीज पर है.

Advertisement
7:59 PM (5 वर्ष पहले)

6 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 32/2

Posted by :- Tarun Verma

6 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 32 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. एरॉन फिंच (19 रन) और एबी डिविलियर्स (5 रन) क्रीज पर है.

7:54 PM (5 वर्ष पहले)

5 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 23/2

Posted by :- Tarun Verma

5 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 23 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. एरॉन फिंच (13 रन) और एबी डिविलियर्स (2 रन) क्रीज पर है.

7:51 PM (5 वर्ष पहले)

4 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 15/2

Posted by :- Tarun Verma

4 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 15 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. एरॉन फिंच (7 रन) और एबी डिविलियर्स (0 रन) क्रीज पर है.

7:50 PM (5 वर्ष पहले)

पडिक्कल 1 रन बनाकर आउट

Posted by :- Tarun Verma
7:44 PM (5 वर्ष पहले)

3 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 10/1

Posted by :- Tarun Verma

3 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 10 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. एरॉन फिंच (2 रन) और देवदत्त पडिक्कल (1 रन) क्रीज पर है.

Advertisement
7:41 PM (5 वर्ष पहले)

2 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 9/1

Posted by :- Tarun Verma

2 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 9 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. एरॉन फिंच (1 रन) और देवदत्त पडिक्कल (1 रन) क्रीज पर है.

7:37 PM (5 वर्ष पहले)

विराट कोहली 6 रन बनाकर आउट

Posted by :- Tarun Verma
7:36 PM (5 वर्ष पहले)

1 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 5/0

Posted by :- Tarun Verma

1 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 5 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. विराट कोहली (4 रन) और देवदत्त पडिक्कल (1 रन) क्रीज पर है.

7:08 PM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Tarun Verma
7:07 PM (5 वर्ष पहले)

प्लेइंग इलेवन-

Posted by :- Tarun Verma

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: एरॉन फिंच, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), मोइन अली, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, नवदीप सैनी, एडम जाम्पा, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, शाहबाज नदीम, संदीप शर्मा, टी. नटराजन.

Advertisement
7:03 PM (5 वर्ष पहले)

हैदराबाद ने जीता टॉस

Posted by :- Tarun Verma

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है.

5:13 PM (5 वर्ष पहले)

टीमें इस प्रकार हैं - 

Posted by :- Tarun Verma

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, एरॉन फिंच, जोश फिलिप, क्रिस मॉरिस, मोईन अली, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, पवन नेगी, इसुरु उदाना, शिवम दुबे, उमेश यादव, गुरकीरत सिंह मान, वॉशिंगटन सुंदर, पवन देशपांडे, एडम जाम्पा.

सनराइजर्स हैदराबाद

डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, ऋद्धिमान साहा, अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, जेसन होल्डर, अभिषेक शर्मा, बी संदीप शर्मा, संजय यादव, फैबियन एलेन, पृथ्वी राज यारा, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टैनलेक, टी नटराजन, बासिल थम्पी.

5:13 PM (5 वर्ष पहले)

लगातार चार मैच हारकर एलिमिनेटर में RCB

Posted by :- Tarun Verma

दूसरी ओर विराट कोहली की आरसीबी को अपने प्रदर्शन में काफी सुधार करना होगा. लगातार चार मैच हारकर टीम का आत्मविश्वास हिल गया होगा. कप्तान कोहली का फोकस हालांकि पिछले प्रदर्शन को भुलाकर अगले तीन मैच के साथ खिताब जीतने पर होगा. दिल्ली के खिलाफ आरसीबी के बल्लेबाज अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके.

5:12 PM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Tarun Verma
5:12 PM (5 वर्ष पहले)

सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले तीनों मैच जीते हैं 

Posted by :- Tarun Verma

टूर्नामेंट में धीमी शुरुआत के बाद दूसरे चरण में दमदार प्रदर्शन कर सनराइजर्स ने अंक तालिका में आरसीबी से ऊपर तीसरे स्थान पर रहकर प्ले ऑफ में जगह बनाई. टूर्नामेंट के लीग चरण के आखिरी मैचों में दोनों टीमों का प्रदर्शन एक-दूसरे से एकदम विपरीत रहा. आरसीबी लगातार चार मैच हारकर चौथे स्थान पर रही, जबकि सनराइजर्स ने जीत की हैट्रिक लगाई.

Advertisement
5:11 PM (5 वर्ष पहले)

आज हारने पर आगे कोई मौका नहीं

Posted by :- Tarun Verma

एलिमिनेटर मुकाबले में हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी, जबकि जीतने वाली टीम 8 नवंबर को क्वालिफार-2 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) से भिड़ेगी. यानी क्वालिफायर-2 जीतकर टीम फाइनल में उतरेगी, जहां उसका सामना मुंबई इंडियंस (MI) से होगा. फाइनल 10 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा.   

5:11 PM (5 वर्ष पहले)

एलिमिनेटर में हैदराबाद का सामना बेंगलुरु से

Posted by :- Tarun Verma

आईपीएल के 13वें सीजन के एलिमिनेटर में शुक्रवार को अबु धाबी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मुकाबला होगा. कठिन चुनौतियों से पार पाकर प्ले ऑफ में जगह बनाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद टीम के हौसले बुलंद हैं. यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. 

Advertisement
Advertisement