IPL सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को अबु धाबी में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से मात दे दी. इसी के साथ ही विराट कोहली की कप्तानी वाली RCB टीम IPL-13 से नॉकआउट हो गई है. वहीं, डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद क्वालिफायर-2 में 8 नवंबर को दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी. क्वालिफायर-2 में जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी. क्वालिफायर-2 में जीतने वाली टीम 10 नवंबर को फाइनल में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी. बेंगलुरु के 132 रनों के लक्ष्य के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 19.4 ओवर में 132 रन बनाते हुए जीत दर्ज कर ली.
19 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 123 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. केन विलियमसन (49 रन) और जेसन होल्डर (16 रन) क्रीज पर है.
18 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 114 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. केन विलियमसन (45 रन) और जेसन होल्डर (11 रन) क्रीज पर है.
17 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 104 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. केन विलियमसन (37 रन) और जेसन होल्डर (9 रन) क्रीज पर है.
16 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 97 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. केन विलियमसन (32 रन) और जेसन होल्डर (7 रन) क्रीज पर है.
15 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 87 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. केन विलियमसन (24 रन) और जेसन होल्डर (5 रन) क्रीज पर है.
14 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 81 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. केन विलियमसन (21 रन) और जेसन होल्डर (2 रन) क्रीज पर है.
13 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 72 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. केन विलियमसन (13 रन) और जेसन होल्डर (1 रन) क्रीज पर है.
12 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 68 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. केन विलियमसन (10 रन) और जेसन होल्डर (0 रन) क्रीज पर है.
11 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 64 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. केन विलियमसन (7 रन) और प्रियम गर्ग (6 रन) क्रीज पर है.
10 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 60 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. केन विलियमसन (6 रन) और प्रियम गर्ग (4 रन) क्रीज पर है.
9 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 55 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. केन विलियमसन (5 रन) और प्रियम गर्ग (0 रन) क्रीज पर है.
Eliminator. 8.3: WICKET! M Pandey (24) is out, c AB de Villiers b Adam Zampa, 55/3 https://t.co/7skaHU3wgS #SRHvRCB #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) November 6, 2020
8 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 54 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. केन विलियमसन (4 रन) और मनीष पांडे (24 रन) क्रीज पर है.
7 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 49 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. केन विलियमसन (1 रन) और मनीष पांडे (22 रन) क्रीज पर है.
6 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 48 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. केन विलियमसन (0 रन) और मनीष पांडे (22 रन) क्रीज पर है.
Eliminator. 5.4: WICKET! D Warner (17) is out, c AB de Villiers b Mohammed Siraj, 43/2 https://t.co/7skaHU3wgS #SRHvRCB #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) November 6, 2020
5 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 35 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (9 रन) और मनीष पांडे (22 रन) क्रीज पर है.
4 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 23 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (3 रन) और मनीष पांडे (17 रन) क्रीज पर है.
3 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 13 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (2 रन) और मनीष पांडे (8 रन) क्रीज पर है.
2 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 4 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (2 रन) और मनीष पांडे (1 रन) क्रीज पर है.
1 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 2 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (1 रन) और मनीष पांडे (0 रन) क्रीज पर है.
Eliminator. 0.4: WICKET! S Goswami (0) is out, c AB de Villiers b Mohammed Siraj, 2/1 https://t.co/7skaHU3wgS #SRHvRCB #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) November 6, 2020
एलिमिनेटर मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 131 रन बनाए और सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 132 रनों का टारगेट दिया. बेंगलुरु के लिए एबी डिविलियर्स ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए. हैदराबाद के लिए जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके.
19 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 118 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. मोहम्मद सिराज (2 रन) और नवदीप सैनी (4 रन) क्रीज पर है.
18 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 113 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. मोहम्मद सिराज (0 रन) और नवदीप सैनी (1 रन) क्रीज पर है.
Eliminator. 17.5: WICKET! AB de Villiers (56) is out, b T Natarajan, 113/7 https://t.co/7skaHU3wgS #SRHvRCB #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) November 6, 2020
17 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 111 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. वॉशिंगटन सुंदर (5 रन) और एबी डिविलियर्स (55 रन) क्रीज पर है.
16 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 104 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. वॉशिंगटन सुंदर (1 रन) और एबी डिविलियर्स (52 रन) क्रीज पर है.
Eliminator. 15.4: WICKET! S Dube (8) is out, c David Warner b Jason Holder, 99/5 https://t.co/7skaHU3wgS #SRHvRCB #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) November 6, 2020
15 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 93 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. शिवम दुबे (6 रन) और एबी डिविलियर्स (45 रन) क्रीज पर है.
14 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 85 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. शिवम दुबे (5 रन) और एबी डिविलियर्स (38 रन) क्रीज पर है.
13 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 76 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. शिवम दुबे (3 रन) और एबी डिविलियर्स (31 रन) क्रीज पर है.
12 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 68 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. शिवम दुबे (1 रन) और एबी डिविलियर्स (25 रन) क्रीज पर है.
11 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 65 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. शिवम दुबे (0 रन) और एबी डिविलियर्स (23 रन) क्रीज पर है.
Eliminator. 10.4: WICKET! M Ali (0) is out, run out (Rashid Khan), 62/4 https://t.co/7skaHU3wgS #SRHvRCB #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) November 6, 2020
Eliminator. 10.2: WICKET! A Finch (32) is out, c Abdul Samad b Shahbaz Nadeem, 56/3 https://t.co/7skaHU3wgS #SRHvRCB #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) November 6, 2020
10 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 54 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. एरॉन फिंच (32 रन) और एबी डिविलियर्स (14 रन) क्रीज पर है.
9 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 45 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. एरॉन फिंच (25 रन) और एबी डिविलियर्स (12 रन) क्रीज पर है.
8 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 39 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. एरॉन फिंच (22 रन) और एबी डिविलियर्स (9 रन) क्रीज पर है.
7 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 37 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. एरॉन फिंच (21 रन) और एबी डिविलियर्स (8 रन) क्रीज पर है.
6 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 32 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. एरॉन फिंच (19 रन) और एबी डिविलियर्स (5 रन) क्रीज पर है.
#RCB lose two wickets in the powerplay with 32 runs on the board.
— IndianPremierLeague (@IPL) November 6, 2020
Live - https://t.co/XBVtuAjJpn #Eliminator #Dream11IPL pic.twitter.com/xE81ECCKUF
5 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 23 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. एरॉन फिंच (13 रन) और एबी डिविलियर्स (2 रन) क्रीज पर है.
4 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 15 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. एरॉन फिंच (7 रन) और एबी डिविलियर्स (0 रन) क्रीज पर है.
There's no holding back Holder!
— IndianPremierLeague (@IPL) November 6, 2020
Picks up his second wicket and Padikkal departs for just 1 run.
Live - https://t.co/XBVtuAjJpn #Eliminator #Dream11IPL pic.twitter.com/mrE3ZdAIBv
3 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 10 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. एरॉन फिंच (2 रन) और देवदत्त पडिक्कल (1 रन) क्रीज पर है.
2 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 9 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. एरॉन फिंच (1 रन) और देवदत्त पडिक्कल (1 रन) क्रीज पर है.
Holder roars. What a start for #SRH!#RCB Skipper departs for 6.
— IndianPremierLeague (@IPL) November 6, 2020
Live - https://t.co/XBVtuAjJpn #Dream11IPL #SRHvRCB pic.twitter.com/UnYfyYUqGx
Eliminator. 1.2: WICKET! V Kohli (6) is out, c Shreevats Goswami b Jason Holder, 7/1 https://t.co/7skaHU3wgS #SRHvRCB #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) November 6, 2020
1 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 5 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. विराट कोहली (4 रन) और देवदत्त पडिक्कल (1 रन) क्रीज पर है.
Gearing up for big hits? 👀@davidwarner31 #SRHvRCB #Dream11IPL pic.twitter.com/01RExRVroi
— IndianPremierLeague (@IPL) November 6, 2020
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: एरॉन फिंच, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), मोइन अली, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, नवदीप सैनी, एडम जाम्पा, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, शाहबाज नदीम, संदीप शर्मा, टी. नटराजन.
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, एरॉन फिंच, जोश फिलिप, क्रिस मॉरिस, मोईन अली, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, पवन नेगी, इसुरु उदाना, शिवम दुबे, उमेश यादव, गुरकीरत सिंह मान, वॉशिंगटन सुंदर, पवन देशपांडे, एडम जाम्पा.
सनराइजर्स हैदराबाद
डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, ऋद्धिमान साहा, अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, जेसन होल्डर, अभिषेक शर्मा, बी संदीप शर्मा, संजय यादव, फैबियन एलेन, पृथ्वी राज यारा, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टैनलेक, टी नटराजन, बासिल थम्पी.
दूसरी ओर विराट कोहली की आरसीबी को अपने प्रदर्शन में काफी सुधार करना होगा. लगातार चार मैच हारकर टीम का आत्मविश्वास हिल गया होगा. कप्तान कोहली का फोकस हालांकि पिछले प्रदर्शन को भुलाकर अगले तीन मैच के साथ खिताब जीतने पर होगा. दिल्ली के खिलाफ आरसीबी के बल्लेबाज अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके.
A battle to watch out for tonight 💪#SRHvRCB #OrangeArmy #KeepRising #IPL2020 @davidwarner31 pic.twitter.com/I4S63Cw2OU
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) November 6, 2020
टूर्नामेंट में धीमी शुरुआत के बाद दूसरे चरण में दमदार प्रदर्शन कर सनराइजर्स ने अंक तालिका में आरसीबी से ऊपर तीसरे स्थान पर रहकर प्ले ऑफ में जगह बनाई. टूर्नामेंट के लीग चरण के आखिरी मैचों में दोनों टीमों का प्रदर्शन एक-दूसरे से एकदम विपरीत रहा. आरसीबी लगातार चार मैच हारकर चौथे स्थान पर रही, जबकि सनराइजर्स ने जीत की हैट्रिक लगाई.
एलिमिनेटर मुकाबले में हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी, जबकि जीतने वाली टीम 8 नवंबर को क्वालिफार-2 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) से भिड़ेगी. यानी क्वालिफायर-2 जीतकर टीम फाइनल में उतरेगी, जहां उसका सामना मुंबई इंडियंस (MI) से होगा. फाइनल 10 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा.
आईपीएल के 13वें सीजन के एलिमिनेटर में शुक्रवार को अबु धाबी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मुकाबला होगा. कठिन चुनौतियों से पार पाकर प्ले ऑफ में जगह बनाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद टीम के हौसले बुलंद हैं. यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
A place in the Qualifier 2 will be up for grabs when @Sunrisers take on @RCBTweets in #Dream11IPL Eliminator in Abu Dhabi tonight.
— IndianPremierLeague (@IPL) November 6, 2020
Will SRH make it through or will RCB come out on top?
Preview by @ameyatilak 👉 https://t.co/udTcQJRTky#SRHvRCB pic.twitter.com/JUVzp22In6