पबजी मोबाइल गेम फैंस के लिए खुशखबरी है. 23 से 26 अप्रैल तक इंडिया टुडे लीग पबजी इनविटेशनल 2020 टूर्नामेंट होने जा रहा है. इसमें देशभर की कुछ बेहतरीन पेशेवर टीमें मुकाबला करेंगी. चार दिन चलने वाले इस अभूतपूर्व स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में कुल इनामी राशि 2.5 लाख रुपये की होगी. टूर्नामेंट में कुल 16 मैच अलग-अलग मैप पर खेले जाएंगे. इनमें शामिल हैं- इरेंगल, मिरामर, सनहोक और विकेंडी. हर दिन चार मुकाबले खेले जाएंगे.