India Today League PUBG Mobile Invitational टूर्नामेंट का गुरुवार को आगाज हो चुका है. आज पहले मैच में Mayhem स्क्वाड को 6 किल्स के साथ चिकन डिनर (विनर) मिला. मैच में Mayhem प्लेयर्स ने काफी आक्रामक दिखे. Mayhem 20 प्लेस प्वाइंट्स के साथ 26 प्वाइंट हासिल करने में कामयाब रहे. वहीं, Revenge Esports 25 और Team Soul 28 प्वाइंट के साथ दूसरे और तीसरे पोजिशन पर रहे.