रविवार को कतर में फुटबॉल वर्ल्ड कप के इतिहास का शायद पहला ऐसा फाइनल मैच खेला गया, जिसमें हार और जीत के अलावा भी बहुत कुछ था. क्योंकि इस मैच में असल में जीवनदर्शन छिपा हुआ है. तो 36 साल बाद अर्जेंटीना कैसे बना चैम्पियन? और FIFA फुटबॉल वर्ल्डकप 2022 ऐतिहासिक और अलग कैसे, इसके लिए देखें ये वीडियो.