scorecardresearch
 

Fifa World Cup Switzerland vs Cameroon: कैमरून के आक्रामक खेल पर स्विट्जरलैंड पड़ा भारी, रोमांचक मैच में हराया

ब्रील एम्बोलो के ताबड़तोड़ गोल की बदौलत स्विट्जरलैंड टीम ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले ही मैच में जीत दर्ज की. उसने इस रोमांचक मुकाबले में कैमरून को करारी शिकस्त दी है. मैच में कैमरून ने काफी आक्रामक खेल दिखाया, लेकिन वह इसके बदौलत गोल करने में कामयाब नहीं हो सकी...

Advertisement
X
Switzerland vs Cameroon (Twitter/FIFA)
Switzerland vs Cameroon (Twitter/FIFA)

Fifa World Cup Switzerland vs Cameroon: कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में गुरुवार को स्विट्जरलैंड बनाम कैमरून मैच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें कैमरून ने अपना आक्रामक खेल दिखाया. मगर स्विट्जरलैंड के आगे उसकी एक नहीं चली. स्विट्जरलैंड ने यह मैच 1-0 से जीतकर तीन पॉइंट्स हासिल किए.

मैच का पहला हाफ बगैर गोल के बराबरी पर रहा था. मगर दूसरे हाफ में स्विट्जरलैंड के लिए ब्रील एम्बोलो ने गोल दागकर टीम को बड़ी सफलता दिलाई. उन्होंने यह गोल मैच के 48वें मिनट में ही दाग दिया था. यानी दूसरे हाफ का खेल शुरू होते ही स्विट्जरलैंड ने विनिंग बढ़त बना ली थी.

पहले हाफ में मैच बराबरी पर छूटा

दरअसल, मैच के पहले हाफ में दोनों ही टीमें स्विट्जरलैंड और कैमरून एक-दूसरे पर भारी पड़ती नजर आईं. इस दौरान कैमरून ने ज्यादा आक्रामक खेल दिखाया. पास एक्यूरेसी हो या पजेशन का मामला हो. हर बात में दोनों टीमें एकदूसरे से कम नजर नहीं आईं. पहले हाफ में कैमरून टीम ने पांच बार गोल करने का प्रयास किया और दो दमदार टारगेट शॉट लगाए, लेकिन स्विट्जरलैंड ने सारे विफल किए.

Advertisement

पहले हाफ में स्विट्जरलैंड ने तीन बार गोल के मौके बनाए थे, लेकिन कैमरून की दमदार डिफेंडिंग पॉलिसी के आगे ये फेल हुए. इसके चलते पहला हाफ बगैर गोल के ही बराबरी पर रहा था. मगर दूसरा हाफ शुरू होने के साथ ही स्विट्जरलैंड टीम ने अपना खाता खोल लिया.

ब्रील एम्बोलो ने भुनाया गोल का मौका

दूसरे हाफ का खेल शुरू होने के साथ ही कैमरून ने फिर आक्रामक खेल दिखाया. मगर इस बार स्विट्जरलैंड के ब्रील एम्बोलो मौके के ताक में बैठे थे. यह मौका उन्हें साथी खिलाड़ी शकीरी ने दिया. मैच के 48वें मिनट में जब एम्बोलो और शकीरी कैमरून के गोल पोस्ट के पास पहुंचे, तब शकीरी ने शानदार पास दिया और इस बार एम्बोलो ने मौके को भुनाते हुए बॉल को विपक्षी खेमे के गोल पोस्ट में भेज दिया.

 

Advertisement
Advertisement