कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले की घड़ी सामने आ चुकी है. फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच आज (18 दिसंबर) यह खिताबी मुकाबला खेला जाना है. फ्रांस ने सेमीफाइनल में जहां मोरक्को को 2-0 से पराजित किया था. वहीं लियोनेल मेसी की अगुवाई में अर्जेंटीना की टीम ने क्रोएशिया को 3-0 से मात दे दी.
फाइनल मुकाबले के काफी कांटेदार होने की संभावना है क्योंकि एमबाप्पे और लियोनेल मेसी जैसे प्लेयर्स इस मुकाबले में भिड़ते नजर आएंगे. फाइनल मुकाबले से पहले क्लोजिंग सेरेमनी भी होगी. इस सेरेमनी में भारतीय अभिनेत्री नोरा फतेही भी परफॉर्म करेंगी. फैन्स के मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि अर्जेंटीना और फ्रांस के हीने वाला मुकाबला और क्लोजिंग सेरेमनी कब और कहां देख सकेंगे. आइए इससे जुड़े सभी सवालों के जवाब जानते हैं...
कहां होगी फाइनल जंग और क्लोजिंग सेरेमनी?
फाइनल मुकाबले और क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन दोहा लुसैल स्टेडियम में किया जाएगा. लुसैल स्टेडियम इस मुल्क का सबसे बड़ा स्टेडियम है और इसकी क्षमता लगभग 89 हजार दर्शकों की है.
फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच का फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से शुरू होगा. दोनों टीमों की स्टार्टिंग लाइन-अप लगभग एक घंटे पहले ही आ जाएंगी. वहीं क्लोजिंग सेरेमनी भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे से आयोजित होगी.
कहां देख पाएंगे दोनो इवेंट्स
फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मैच और क्लोजिंग सेरेमनी का भारत में टीवी पर सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 और स्पोर्ट्स18 HD चैनल पर उपलब्ध रहेगा.वहीं Jio Cinema ऐप और उसकी वेवसाइट के जरिए भी आप फ्री में फाइनल मुकाबले का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके साथ ही आप aajtak.in पर भी मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट पढ़ सकते हैं.
पिछली हार का बदला लेना चाहेगी अर्जेंटीना
साल 2018 के विश्वकप में फ्रांस और अर्जेंटीना की टीम का मुकाबला हुआ. उस मैच में फ्रांस ने अर्जेंटीना को 4-3 से हरा दिया था. फ्रांस ने जो चार गोल दागे थे उसमें से दो गोल किलियन एमबाप्पे ने किए थे. वहीं मेसी उस मुकाबलें में एक भी गोल नहीं कर पाए थे. एमबाप्पे ने बाद में क्रोएशिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भी एक गोल किया था.