scorecardresearch
 

FIFA World Cup 2022: स्टार फुटबॉलर को शर्ट उतारना पड़ा भारी, रेफरी ने किया मैदान से आउट, VIDEO

कैमरून ने फीफा वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर करते हुए ब्राजील को 1-0 से हरा दिया. कैमरून की जीत के हीरो कप्तान विन्सेंट अबूबकर रहे जिन्होंने मैच समाप्ति से कुछ मिनट पहले निर्णायक गोल दागा. अबूबकर ने यह ऐतिहासिक गोल करने के बाद जमकर जश्न मनाया जिसके चलते उन्हें रेड कार्ड भी मिला.

Advertisement
X
विन्सेंट अबूबकर
विन्सेंट अबूबकर

कैमरून की टीम ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 में ब्राजील को 1-0 से हराकर इतिहास रच दिया. कैमरून ऐसी पहली अफ्रीकी टीम बन गई जिसने फीफा वर्ल्ड कप में ब्राजील को पराजित किया है. हालांकि इस ऐतिहासिक जीत के बावजूद कैमरून प्री-क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंच पाई और वह ग्रुप-जी में तीसरे नंबर पर रही.

शुक्रवार की देर रात खेले गए इस मुकाबले में कैमरून की जीत के हीरो कप्तान विन्सेंट अबूबकर रहे जिन्होंने मैच समाप्ति से कुछ मिनट पहले (92 वें मिनट) अपनी टीम के लिए शानदार गोल दागा. इस गोल ने टीम की जीत पक्की कर दी. विन्सेंट अबूबकर ने यह ऐतिहासिक गोल करने के बाद जमकर जश्न मनाया जिसका खामिया भी उन्हें भुगतना पड़ा.

दरअसल अबूबकर ने अपनी शर्ट उतार कर मैदान पर फेंक दी. मैच रेफरी को यह हरकत बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा और उन्होंने कैमरून के कप्तान को येलो कार्ड दिखाया. चूंकि उनका इस मैच में यह दूसरा येलो कार्ड था ऐसे में रेफरी ने उन्हें रेड कार्ड भी दिखाया. नतीजतन अबूबकर को मैदान छोड़ना पड़ा.

चूंकि ब्राजील पहले ही प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुका था ऐसे में उसने कैमरून के खिलाफ मुकाबले में बेंच स्ट्रेंथ को आजमाया जो उसके हार की मुख्य वजह रही. देखा जाए तो ब्राजील ने 24 साल बाद ग्रुप-स्टेज में कोई मुकाबला गंवाया. इससे पहले साल 1998 के वर्ल्ड कप में उसे नार्वे के खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था.

Advertisement

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले भी तय हो गए हैं. जिन 16 टीमों ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है उसमें फ्रांस, ब्राजील, पुर्तगाल, नीदरलैंड, सेनेगल, यूएसए, इंग्लैंड, अर्जेंटीना, पोलैंड, स्विट्जरलैंड, क्रोएशिया, जापान, मोरक्को, स्पेन, साउथ कोरिया और ऑस्ट्रेलिया का नाम शामिल है.

प्री-क्वार्टफाइनल मुकाबले का शेड्यूल (भारतीय समयानुसार)
3 दिसंबर नीदरलैंड बनाम यूएसए (रात 8.30 बजे)
4 दिसंबर अर्जेंटीना बनाम ऑस्ट्रेलिया, (रात 12.30 बजे)
4 दिसंबर फ्रांस बनाम पोलैंड, (रात 8.30 बजे)
5 दिसंबर इंग्लैंड बनाम सेनेगल, (रात 12.30 बजे)
5 दिसंबर जापान बनाम क्रोएशिया, (रात 8.30 बजे)
6 दिसंबर ब्राजील बनाम साउथ कोरिया, (रात 12.30 बजे)
6 दिसंबर मोरक्को बनाम स्पेन, (रात 8.30 बजे)
7 दिसंबर पुर्तगाल बनाम स्विट्जरलैंड, (रात 12.30 बजे)

 

Advertisement
Advertisement