scorecardresearch
 

FIFA World Cup 2022: सुपर-16 में भिड़ेंगे मेसी-रोनाल्डो? प्री-क्वार्टर फाइनल का ऐसा बन रहा है शेड्यूल

फीफा विश्व कप के प्री-क्वार्टर फाइनल में अबतक नौ टीमें क्वालिफाई कर चुकी हैं. इन टीमों में अर्जेंटीना और पुर्तगाल का भी नाम शामिल है. फुटबॉल फैन्स को इस बात की जरूर उत्सुकता होगी कि रोनाल्डो और लियोनेल मेसी कब आमने-सामने हो सकते है. देखा जाए तो अर्जेंटीना और पुर्तगाल का सेमीफाइनल से पहले मुकाबला होना संभव नहीं दिखता है.

Advertisement
X
लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो
लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो

कतर में चल रहे फीफा विश्व कप 2022 में ग्रुप-स्टेज के मुकाबले अब अंतिम दौर में पहुंच चुके हैं. कई टीमें अगले राउंड यानी कि प्री-क्वार्टर फाइनल स्टेज में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं. वहीं कुछ टीमें अगले राउंड में जाने के लिए अब भी जद्दोजहद कर रही हैं. फ्रांस प्री-क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम थी. फिर ब्राजील, पुर्तगाल और अर्जेंटीना जैसी टीमों ने भी फ्रांस के नक्शेकदम पर चलते हुए अगले राउंड में जगह बनाई.

नौ टीमें पहुंच चुकी हैं अगले राउंड में

कुल मिलाकर इस विश्व कप के प्री-क्वार्टर फाइनल में अबतक नौ टीमें क्वालिफाई कर चुकी हैं. इन टीमों में फ्रांस, ब्राजील, पुर्तगाल, नीदरलैंड, सेनेगल, यूएसए, इंग्लैंड, अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं. इन नौ टीमों में से सिर्फ पुर्तगाल का अभी तक तय नहीं हो पाया है कि उसका सामना किस देश से होगा, बाकी आठों टीमों के प्री-क्वार्टर फाइनल मैच तय हो चुके हैं.

प्री-क्वार्टफाइनल मुकाबले का शेड्यूल

3 दिसंबर नीदरलैंड बनाम यूएसए, खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम
4 दिसंबर अर्जेंटीना बनाम ऑस्ट्रेलिया, अहमद बिन अली स्टेडियम
4 दिसंबर फ्रांस बनाम पोलैंड, अल थुमामा स्टेडियम
5 दिसंबर इंग्लैंड बनाम सेनेगल, अल बायेत स्टेडियम
5 दिसंबर TBD बनाम TBD, अल जनाब स्टेडियम
6 दिसंबर TBD बनाम TBD, स्टेडियम 974
6 दिसंबर TBD बनाम TBD, एजुकेशन सिटी स्टेडियम
7 दिसंबर TBD बनाम TBD, लुसैल स्टेडियम

Advertisement

सेमीफाइनल या फाइनल में होगी रोनाल्डो-मेसी की जंग?

फैन्स को इस बात की जरूर उत्सुकता होगी कि क्या रोनाल्डो और लियोनेल मेसी इस वर्ल्ड कप में आमने-सामने होंगे कि नहीं. समीकरणों को देखा जाए तो अर्जेंटीना और पुर्तगाल का फिलहाल सेमीफाइनल से पहले मुकाबला होना बिल्कुल भी संभव नहीं है. यदि क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल टीम अपने ग्रुप-एच में रनर अप रहकर कर प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंचती है और फिर अगले दो मैच जीत लेती है तो पुर्तगाल-अर्जेंटीना के बीच सेमीफाइनल मुकाबला हो सकता है.

बशर्ते अर्जेंटीना अपने प्री-क्वार्टरफाइनल और क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीत ले. वैसे सेमीफाइनल में पुर्तगाल और अर्जेंटीन का मैच होना शायद ही संभव हो पाए क्योंकि क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम को अपने आखिरी ग्रुप मैच में साउथ कोरिया से भिड़ना है, जो पुर्तगाल के अपेक्षाकृत काफी कमजोर टीम है. ऐसे में पुर्तगाल के अपने ग्रुप में टॉप पर रहने की संभावना है. यदि ऐसा होता है तो अर्जेंटीना और पुर्तगाल के बीच फाइनल से पहले भिड़ंत नहीं हो सकती है.


 

Advertisement
Advertisement