scorecardresearch
 
Advertisement
फुटबॉल

कोलकाता में कैसे ल‍ियोनल मेसी के हाईप्रोफाइल इवेंट में मच गया बखेड़ा, कहां हुई चूक, देखें PHOTOS

lionel messi
  • 1/10

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी के भारत दौरे को लेकर फैन्स में जबरदस्त क्रेज है. मेसी 'GOAT Tour to India 2025’ के तहत 13 दिसंबर को तड़के सुबह कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरे. एयरपोर्ट के बाहर मेसी की झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में फैन्स जमा थे.
(Photo: PTI)

Lionel Messi
  • 2/10

लियोनेल मेसी के भारत की शुरुआत धूमधाम से हुई, जब कोलकाता के श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब में मेसी ने वर्चुअली 70 फीट की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान बंगाल सरकार में मंत्री सुजीत बोस और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान भी मौजूद थे.
(Photo: PTI)

Lionel Messi
  • 3/10

कोलकाता के विवेकानंद युवाभारती स्टेडियम, जिसे सॉल्ट लेक स्टेडियम के नाम से जाना जाता है, वहां लियोनेल मेसी का इवेंट रखा गया था. मेसी को देखने के लिए कोलकाता के फुटबॉल फैन्स ने 5 हजार से लेकर 12 हजार रुपये तक के टिकट खरीदे थे, लेकिन सॉल्ट लेक स्टेडियम जल्द ही भारी हंगामे में बदल गया.
(Photo: PTI)

Advertisement
lionel messi
  • 4/10

लियोनेल मेसी की झलक पाने आए हजारों दर्शक उस वक्त नाराज हो गए, जब मेसी मैदान पर सिर्फ 10 मिनट से भी कम समय के लिए नजर आए.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मेसी का स्टेडियम का चक्कर लगाने (लैप) का कार्यक्रम था, लेकिन जैसे ही वह मैदान में उतरे, उन्हें राजनेताओं, सेलिब्रिटीज और उनके परिवार वालों ने चारों ओर से घेर लिया. भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि मेसी की सुरक्षा टीम को उनका लैप बीच में ही रद्द करना पड़ा.
(Photo: PTI)

lionel messi
  • 5/10

जब यह बात फैली कि लियोनेल मेसी ज्यादा देर रुकने वाले नहीं हैं, तो स्टैंड्स में बैठे दर्शकों का गुस्सा भड़क उठा. सुबह से इंतजार कर रहे फैन्स ने सवाल उठाए कि उन्होंने प्रीमियम टिकट खरीदे थे, आम लोगों को ठीक से मेसी को देखने का मौका क्यों नहीं मिला. मेसी के मैदान छोड़ते ही हालात बेकाबू हो गए.
(Photo: PTI)

lionel messi kolkata
  • 6/10

पूरे स्टेडियम में अफरातफरी का माहौल मच गया. बोतले फेंकी गई, पोस्टर फाड़े गए. कुल मिलाकर मेसी 10 मिनट के लिए ही वो रुक पाए. 'सिटी ऑफ जॉय' में फुटबॉल फैन्स के लिए जो दिन यादगार होने वाला था, वह एक बुरे सपने जैसा हो गया. मेसी के टनल से बाहर निकलने के कुछ ही पलों बाद, हालात काबू से बाहर हो गए. शाहरुख खान, भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस अफरा-तफरी के बीच इवेंट छोटा कर दिए जाने के कारण प्रोग्राम का हिस्सा नहीं बन पाए.
(Photo: PTI)

salt lake stadium
  • 7/10

सॉल्ट लेक स्टेडियम के अंदर के वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिनमें गुस्साए फैन्स तोड़फोड़ करते नजर आए. यह नजारा उस उत्सव के बिल्कुल उलट था, जो मेसी के कोलकाता पहुंचने से पहले पूरे शहर में दिख रहा था. एक नाराज फैन ने कहा, 'सिर्फ नेता और अभिनेता मेसी के आसपास थे. हमें क्यों बुलाया गया. हमने 12 हजार का टिकट लिया, लेकिन उनका चेहरा तक ठीक से नहीं देख पाए.'
(Photo: EPA)

lionel messi
  • 8/10

एक अन्य फैन ने कहा, 'यह बिल्कुल घटिया आयोजन था. लियोनेल मेसी सिर्फ 10 मिनट रुके. न किक मारी, न पेनल्टी, कुछ भी नहीं. कहा गया था कि शाहरुख खान आएंगे, वो भी नहीं आए. लोगों का पैसा, समय और भावनाएं बर्बाद हो गईं.'
(Photo: PTI)

lionel messi
  • 9/10

लियोनेल मेसी का भारत दौरा तीन दिनों का है. मेसी कोलकाता के बाद अब हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली भी जाने वाले हैं. 15 दिसंबर को दिल्ली में मेसी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात होनी है.
(Photo: PTI)

Advertisement
Lionel Messi
  • 10/10

घटना के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लियोनेल मेसी और फैन्स से माफी मांगी. उन्होंने आयोजन में हुई अव्यवस्था पर दुख जताया. मुख्यमंत्री ने मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं. रिटायर्ड जस्टिस आशीम कुमार रे की अध्यक्षता में एक जांच समिति बनाई गई है, जो जिम्मेदारी तय करेगी और भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकने के सुझाव देगी.
(Photo: PTI)

Advertisement
Advertisement