फीफा वर्ल्ड कप 2022 अब रोमांचक दौर में पहुंच चुका है. मुकाबले बीतने के साथ ही गोल्डन बूट की रेस भी दिलचस्प होती जा रही है. इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी को गोल्डन बूट अवॉर्ड दिया जाना है. आइए जानते हैं इस अवॉर्ड की रेस में शामिल टॉप-5 खिलाड़ियों के बारे में.
1. किलियन एमबाप्पे: फ्रांस के स्टार फुटबॉलर किलियन एमबाप्पे गोल्डन बूट की रेस में फिलहाल सबसे आगे हैं. 23 साल के एमबाप्पे ने चार मुकाबलों में अबतक पांच गोल किए हैं. एमबाप्पे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक जबकि डेनमार्क और पोलैंड के खिलाफ दो-दो गोल किए थे. फ्रांस की टीम क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुकी है जहां उसका सामना इंग्लैंड से होना है.
2. लियोनेल मेसी: अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी फिलहाल गोल्डन बूट की रेस में किलियन एमबाप्पे से पिछड़ते नजर आ रहे हैं. 35 साल के मेसी ने चार मुकाबलों में तीन गोल दागे हैं. मेसी ने सऊदी अरब, मेक्सिको और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गोल दागा था. अर्जेंटीना का क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नीदरलैंड से मुकाबला होना है जहां मेसी अपना जलवा बिखेरना चाहेंगे.
3. बुकायो साका: इंग्लिश प्लेयर बुकायो साका भी गोल्डन बूट की रेस में शामिल हैं. साका ने ईरान के खिलाफ दो और सेनेगल के खिलाफ एक गोल दागा था. इंग्लैंड की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है जहां उसका सामना गत चैम्पियन फ्रांस से होना है.
4.रिचार्लिसन: ब्राजील के रिचार्लिसन के लिए यह वर्ल्ड कप काफी शानदार रहा है और वह अबतक तीन गोल दाग चुके हैं. इस दौरान रिचार्लिसन ने सर्बिया के खिलाफ दो और साउथ कोरिया के विरुद्ध एक गोल किया. ब्राजील को क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया से भिड़ना है.
5. अल्वारो मोराटा: स्पेनिश खिलाड़ी अल्वारो मोराटा ने तीन मुकाबलों में तीन गोल दाग दिए हैं. मोराटा ने जापान, कोस्टा रिका और जर्मनी तीनों के ही खिलाफ स्कोर किया था. स्पेन की टीम को प्री-क्वार्टर फाइनल में मोरक्को का सामना करना है जहां मोराटा इस नंबर को और बढ़ा सकते हैं.
इसके अलावा कोडी गेक्पो (नीदरलैंड), मार्कस रैशफोर्ड (इंग्लैंड) और ओलिवियर गिरोड (फ्रांस) भी तीन-तीन गोल के साथ गोल्डन बूट की रेस में बने हुए हैं. बताते चलें कि गोल्डन बूट अवॉर्ड की शुरुआत साल 1982 में हुई थी. पहले इस अवॉर्ड को गोल्डन शू के नाम से जाना जाता था, लेकिन साल 2010 में इसका नाम बदलकर गोल्डन बूट कर दिया गया.