scorecardresearch
 
Advertisement

सौरव गांगुली से उलट विराट कोहली का दावा! बोले- T20 कप्तानी छोड़ने से किसी ने नहीं रोका

सौरव गांगुली से उलट विराट कोहली का दावा! बोले- T20 कप्तानी छोड़ने से किसी ने नहीं रोका

दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होने से पहले टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली मीडिया के सामने आए और जारी विवाद को लेकर सफाई दी. टी-20 की कप्तानी छोड़ने को लेकर विराट ने कहा कि इस फैसले पर किसी को कोई दिक्कत नहीं थी. मुझसे नहीं कहा गया कि आप कप्तानी ना छोड़ें. हालांकि बीसीसीई अध्यक्ष सौरव गांगुली का दावा था कि उन्होंने खुद विराट से बात की थी और उनसे कहा था कि वो कप्तानी ना छोड़ें. विराट ने कहा कि उन्होंने चयनकर्ताओं को बताया था कि वो वनडे और टेस्ट में कप्तानी करना चाहते हैं. विराट ने कहा कि उन्हें लेकर कई गलत अफवाहें फैलाई जा रही हैं. देखिए ये वीडियो.

Before leaving for the South Africa tour, Test team captain Virat Kohli briefed the media and clarified the ongoing controversy. What Virat Kohli said on Wednesday contradicts with the statement of BCCI president Sourav Ganguly in which Ganguly said that he personally requested Virat Kohli to not step down as T20 captain. Watch this video.

Advertisement
Advertisement