scorecardresearch
 
Advertisement

'दो साल और कप्तानी कर सकते थे विराट कोहली', देखें और क्या बोले रवि शास्त्री

'दो साल और कप्तानी कर सकते थे विराट कोहली', देखें और क्या बोले रवि शास्त्री

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का मानना है कि टेस्ट मैचों में विराट की कप्तानी में इंडिया की कामयाबी कई लोगों को हजम नहीं हुई. आजतक से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि विराट कोहली अभी 2 साल और कप्तानी कर सकते थे. खास तौर पर जब अगले 2 सालों में इंडिया को ज्यादातर टेस्ट सीरीज अपने घर पर ही खेलना है. रवि शास्त्री ने कहा कि विराट कोहली ने 5 साल टेस्ट कप्तानी की, जिसमें 5 साल इंडिया नंबर वन पर रहा है. अभी ऐसा रिकॉर्ड इंडिया के किसी केप्टन के पास नहीं है. हो सकता है कि विराट कोहली अपना क्रिकेट इंज्वॉय करना चाहते हों इसलिए उन्होंने कप्तानी छोड़ने का निर्णय लिया. देखें ये वीडियो.

Speaking with Aaj Tak, Former head coach of Team India Ravi Shastri, said that Virat Kohli could have captained for two more years. Especially when in the next 2 years, India has to play most of the Test series in its own country. Shastri further said that Virat Kohli did test captaincy for 5 years, in which India has been at number one. Watch.

Advertisement
Advertisement