scorecardresearch
 
Advertisement

Rahul Dravid ने भारतीय टीम के हेड कोच के लिए दिया आवेदन, जल्द होगा ऐलान

Rahul Dravid ने भारतीय टीम के हेड कोच के लिए दिया आवेदन, जल्द होगा ऐलान

टी-20 वर्ल्डकप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को नया कोच मिलना है और इसका ऐलान जल्द ही किया जा सकता है. तमाम अटकलों के बीच आखिरकार भारत के पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम के हेड कोच पद के लिए अप्लाई कर दिया है. बीसीसीआई से जुड़े एक अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई है कि मंगलवार को राहुल द्रविड़ ने आधिकारिक तौर पर हेड कोच पद के लिए अप्लाई कर दिया है. आज ही कोच पद के लिए एप्लीकेशन देने की डेडलाइन थी. आपको बता दें कि बीसीसीआई के अधिकारियों ने हाल ही में राहुल द्रविड़ से यूएई में मुलाकात की थी, यहां पर सौरव गांगुली, जय शाह और अन्य लोगों ने कोच पद के लिए राहुल द्रविड़ से बात की थी. देखिए ये वीडियो.

Former India captain Rahul Dravid has applied for the role of India men's cricket team head coach on the deadline day for submitting applications to the top job in the Indian team management. Dravid is currently serving as the head of cricket operations at the National Cricket Academy in Bengaluru. Watch this video.

Advertisement
Advertisement